Breaking News
Home / Education / *अब तक 3148 में से केवल 24 विषयो के 830 सहायक प्राध्यापको मिले नियुक्ति आदेश शेष 25 विषयों के 2318 के नियुक्ति आदेश बाकी* *मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के आदेश हवा में एक सप्ताह में बचे नियुक्ति पत्र होने थे जारी 6 दिन बीतने के बाद भी उच्चशिक्षा विभाग ने नही किए जारी* *15 दिसम्बर तक बचे नियुक्ति पत्र जारी नही होते है तो फिर चयनित सहायक प्राध्यापक आएंगे सरकार के खिलाफ रोड़ पर*

*अब तक 3148 में से केवल 24 विषयो के 830 सहायक प्राध्यापको मिले नियुक्ति आदेश शेष 25 विषयों के 2318 के नियुक्ति आदेश बाकी* *मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के आदेश हवा में एक सप्ताह में बचे नियुक्ति पत्र होने थे जारी 6 दिन बीतने के बाद भी उच्चशिक्षा विभाग ने नही किए जारी* *15 दिसम्बर तक बचे नियुक्ति पत्र जारी नही होते है तो फिर चयनित सहायक प्राध्यापक आएंगे सरकार के खिलाफ रोड़ पर*

Spread the love

*अब तक 3148 में से केवल 24 विषयो के 830 सहायक प्राध्यापको मिले नियुक्ति आदेश शेष  25 विषयों के 2318 के नियुक्ति आदेश बाकी*

*मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के आदेश हवा में एक सप्ताह में बचे नियुक्ति पत्र होने थे जारी 6 दिन बीतने के बाद भी उच्चशिक्षा विभाग ने नही किए जारी*

*15 दिसम्बर तक बचे नियुक्ति पत्र जारी नही होते है तो फिर चयनित सहायक प्राध्यापक आएंगे सरकार के खिलाफ रोड़ पर*

*भोपाल(इंदौर:-बाबा यादव)* एमपी पीएससी ने एक साल पहले घोषित सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीडा अधिकारियों के परीक्षा परिणामों की समयावधि एक माह और
बढ़ा दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग से और सरकार के लचर रवय्ये के चलते एक वर्ष के अंदर ये नियुक्तिया नहीं मिलने के चलते ये परीक्षा परिणाम शून्य होने की कगार पर पहुंच गए थे उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम 6 दिसंबर 2018 को जारी किए गए थे और एक साल पूरे होने की शाम यानि 6 दिसम्बर शुक्रवार को विभाग ने 3148 में से सिर्फ 830 उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी किए। शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा बाकी उम्मीदवारो के नियुक्ति पत्र एक सप्ताह में जारी किए जाने की बात की गई थी । इधर पहले राउंड में रोके गए प्रकरणों की समीक्षा के बाद विभाग ने 12 ग्रंथपाल एवं 12 क्रीडा अधिकारियों को दस्तावेज के सत्यापन के लिए 16 दिसंबर को सतपुड़ा स्थित मुख्यालय में
उपस्थित होने के निर्देश जारी किए थे।उच्च शिक्षा विभाग का दावा है कि अगले एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत उम्मीदवारों को नियक्ति आदेश दे दिए जाएंगे। लेकिन सप्ताह समाप्त होने की कगार पर है अब तक बचे नियुक्ति पत्र जारी नही हुए हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आज कल में 4 से 5 विषयो के नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की संभावना है इसी उम्मीद में उम्मीदवारो की निगाहें हर समय उच्चशिक्षा विभाग के पोर्टल पर लगी हुई है। वन्ही 91 महिलाओ के कोर्ट केस की तारिक कारण वश 11 से बड़ा कर 17 तारीख कर दी गई है।
*15 तक सभी के नियुक्ति पत्र नही होंगे जारी तो 20 से फिर सड़क पर उतरेंगे चयनित प्रध्यापक*
830 के नियुक्ति पर जारी करने के बाद सहायक प्राध्यापकों ने भोपाल के नीलम पार्क में धरना समाप्त करने के बाद इन्हें सरकार ने बचे चयनितों के नियुक्ति पत्र एक सप्ताह में जारी किए जाने की बात कही थी अब 6 रोज बीतने के बाद भी अब तक बचे आदेश जारी नही हो पाए है। इसे सरकार का ढील रवय्या कहे या उच्चशिक्षा विभाग की अनदेखी जो सरकार शिक्षा मंत्री तक के आदेशों की लगातार अवेहलना कर रहा है। 20 दिसम्बर के पहले तक बचे चयनित सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति पत्र जारी नही हुए तो ये उम्मीदवार एक बार फिर सरकार के खिलाफ रोड़ पर उतरेंगे और इस बार महिलाएं भी पीछे नही रहने के मूड में है।
*ऑनलाइन दिए गए आदेश की प्रति दिखाकर कर सकते है ज्वाइन*
उच्च शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि इतनी संख्या में नियुक्ति आदेश की फिलहाल सूची ही जारी की जा सकी है। इसके बाद उम्मीदवारों को ईमेल और मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी। आखिरी में रजिस्टर्ड डाक से चयनित उम्मीदवारों को उनके पते पर नियुक्ति आदेश की प्रतियां भेजी जाएंगी। चूंकि उम्मीदवारों को सूची आदेश जारी होने के बाद 15 दिनों में ही ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है इसलिए फिलहाल उम्मीदवार ऑनलाइन जारी आदेश की प्रति दिखाकर भी अपने पद पर ज्वाइनिंग दे सकते हैं। विभाग द्वारा सभी कॉलेज के प्राचार्यों को
निर्देश जारी किए हैं कि उम्मीदवारों के ज्वाइन करते ही सूचना विभाग को ईमेल पर भेजी जाए।
*बाकी बचे प्रस्ताव भी अनुमोदन करने के बाद विभाग को भेज दिए हैं। मैंने, प्रमुख सचिव से कहा है कि एक सप्ताह के अंदर सभी को नियुक्ति आदेश जारी करें।*     
       *_जीतू पटवारी, मंत्री, उच्च शिक्षा एवं खेल_*

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *