डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर दिनांक 18 दिसंबर 2019
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने बताया कि पुलिस थाना बेटमा को दिनांक17/12/19 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति मेटवाड़ा फाटा पर धार तरफ से एक टाटा एस लोडिंग वाहन में बेटमा तरफ बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना बेटमा के उप निरीक्षक बिहारी सांवले प्रधान आरक्षक जगदीश डाबर आरक्षक चालक मुकेश द्वारा उक्त गाड़ी को घेराबंदी कर रोका गया तलाशी लेते उक्त टाटा एस वाहन नंबर एमपी 09 एलपी 7507 मैं 40- 40 लिटर के पूरे भरे हुए 5 ड्रम मिले जिनमें लगभग 200 लीटर अवैध शराब होना पाया गया! तीनों आरोपियों से नाम पता पूछते उनके नाम 1- प्रकाश पिता बद्री पवार उम्र 24 साल निवासी देवास हाल देवगुराडिया ब्रिज के पास इंदौर, 2- कमल पिता सायवर पवार उम्र 39 साल निवासी सदर, 3- राम सिंह पिता बनारसी यादव उम्र 38 साल निवासी इदरीश नगर मूसाखेड़ी इंदौर के बताए। उक्त आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 533/19 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री धीरेंद्र पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक बिहारी सांवले प्रधान आरक्षक जगदीश डाबर एवं आरक्षक चालक मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।