डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 20 दिसम्बर,2019
इंदौर में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन तथा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के मार्गदर्शन में माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में आज परिवहन आयुक्त के निर्देश पर परिवहन विभाग इंदौर के अमले द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 332 वाहन जप्त किये गये। जप्त किये गये वाहनों से लगभग 70 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त होने संभावना है।
कार्यवाही के दौरान श्रीराम फाइनेंस कंपनी के यहां आकस्मिक छापा डाला गया। छापे के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाये जाने पर 193 वाहन जप्त किये गये। जप्त किये गये वाहनों से 40 से 43 लाख का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
इसी तरह सुराना फाइनेंस यार्ड पर भी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 139 वाहनों को जब्त किया जाकर यार्ड प्रबंधक की सुपुर्दगी में दिये गये। जिनसे लगभग 25 से 30 लाख का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है ।
कार्यवाही के दौरान उप परिवहन आयुक्त इंदौर श्री संजय सोनी, आरटीओ इंदौर श्री जितेंद्र सिंह रघुवंशी, एआरटीओ श्री हृदेश यादव , विशेष जांच दल का अमला मौजूद था।