डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में संचालित हो रहे 73वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र, एसएफ एवं जेल प्रहरी के प्रशिक्षुओं का सांस्कतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में किया गया।
सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि आईजी नारकोटिक्स इंदौर श्री जीजी पांडे ने अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि आप पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आप अथक लगन, मेहनत, ईमानदारी तथा उत्साह के साथ ड्यूटी करते एवं नवीन तकनीक सीखते हुये मध्यप्रदेश पुलिस के इतिहास के अनुरूप उत्कृष्टता से कार्य करते हुये बुलंदियों के नये आयाम स्थापित करें ।
एसपी पीटीसी, श्री तुषार कान्त विद्यार्थी ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रशिक्षण संस्थानों में पासिंग आउट परेड के पूर्व हमारे प्रशिक्षुओं के बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रदर्शन, मंचन करने के लिये इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ द्वारा रोचक, मनोरंजक एवं देशभक्ति से अभिभूत कार्यक्रम इस सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में एसपी रेल इंदौर श्रीमती कृष्णा वेणी, आरएपीटीसी में वेपन्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 41 वें बैच के 49 उप पुलिस अधीक्षक एवं इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त एडीपीओ, यूनिट चिकित्सक ,रक्षित निरीक्षक एवं समस्त शासकीय सेवक गण एवं प्रशिक्षु नव आरक्षक गण उपस्थित रहे।