डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर में रविवार को प्रशासन ने अपराधी युवराज उस्ताद और हेमंत यादव के घर, दुकान व अन्य ठिकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की है।कार्रवाई से पहले ही दोनों के फरार होने की बात बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार युवराज उस्ताद के बंसी प्रेस की चाल स्थित मकान को तोड़ने के लिए अमला सुबह सुबह ही परदेशी पूरा थाने पहुँच गया था। लेकिन कार्यवाही ११ बजे शुरू की गयी. युवराज के घर के साथ ही अवैध होस्टल और एक दुकान को भी जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले शनिवार को नगर निगम ने भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के दो गार्डन पर रिमूवल की कार्रवाई की थी। छाबड़ा का केसरबाग रोड स्थित घूंघट गार्डन अवैध होने पर उसे जमींदोज कर दिया गया, वहीं चोइथराम रोड पर रिदम गार्डन का अवैध हिस्सा तोड़ा गया है।…