डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, जबलपुर)
तिरंगा यात्रा में हंगामा, पथराव, लाठीचार्ज
जबलपुर। एमपी के जबलपुर में आज रविवार गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब उन्हे पुलिस अधिकारियों ने आगे जाने से रोक दिया।
वीडीयो देखने के लिये यहाँ क्लिक करे
पुलिस के रोके जाने से भड़के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिन्हे रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ व अफरातफरी मच गई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, यहां तक कि आने जाने वाले लोगों को रोक दिया गया। मौके पर काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा।
बताया जाता है आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अधारताल से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही, यात्रा में शामिल लोग भारत माता के नारे लगाते हुए रद्दी चौकी पहुंचे, जहां से आगे जाने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने यह कहते हुए रोक दिया कि यहां तक कि अनुमति दी गई है। लेकिन तिरंगा यात्रा में शामिल लोग आगे जाने की जिद पर अड़े रहे, पुलिस अधिकारियों ने इन्हे समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करना शुरु कर दिया, यहां तक कि पुलिस पर पथराव करने लगे। अचानक किए गए पथराव को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ व अफरातफरी मच गई, देखते ही देखते तिरंगा यात्रा में शामिल लोग इधर से उधर भागते नजर आ। इसके बाद पुलिस ने रद्दी चौकी से अधारताल व आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। यहां तक कि अधारताल रोड पर खुली दुकानें तक बंद कर दी गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कुछ ही देर में हालात पर काबू पा लिया था, वहीं कलेक्टर भरत यादव व एसपी अमित सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस द्वारा मौके पर लगातार गश्त की जा रही है, यहां तक कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को खदेड़ दिया गया।
आगे चल रहा था महिलाओं का धरना व प्रदर्शन-
सूत्रों की माने तो रद्दी चौकी से दमोहनाका की ओर जाने वाले रास्ते के पास गाजी मैदान में सीएए व एनआरसी के खिलाफ महिलाओं द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं तिरंगा यात्रा लेकर लोग इसी रास्ते से गुजरने की जिद पर अड़े रहे, जब पुलिस अधिकारियों ने इन्हे रोकने की कोशिश की तो पथराव कर दिया, जिसे देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।