Breaking News
Home / Bureau / ईज ऑफ लिविंग सर्वेक्षण 2019 में देना होंगे 24 प्रश्नों के जवाब

ईज ऑफ लिविंग सर्वेक्षण 2019 में देना होंगे 24 प्रश्नों के जवाब

Spread the love

डिएनयु टाईम्स (राजेन्द्र परिहार, उज्जैन)

ईज ऑफ़ लिविंग सर्वेक्षण 2019 के माध्यम से केंद्र सरकार देश भर के शहरो का आंकलन कर रही है | कि कौन सा शहर आम लोगों के लिए सबसे बेहतर है| इस सर्वेक्षण मे सभी नागरिको को 24 प्रश्नो के सकारात्मक उत्तर देना है | यह प्रश्न उपरोक्त पैमानों जैसे की सस्ती बिजली, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, अच्छी सड़के, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ सफाई, महिलाओं एवं बच्चो के लिए शहर मे सार्वजानिक स्थानों की उपलब्धतता, मनोरंजन सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वित्तीय सुविधाएं- बैंकिंग, लोन, एटीएम इत्यादि, सार्वजनिक पार्क एवं गार्डन, पब्लिक ट्रांस्पोर्टशन, आपातकालीन सुविधाएं जैसे अग्नि शमन एवं एम्बुलेंस इत्यादि से सम्बंधित है |उज्जैनवासियों द्वारा दिए गए सवालों के आधार पर तय होगा की शहर की जरुरत क्या है एवं इसी अनुसार स्मार्ट सिटी की योजनाए बनाई जायेंगी| इस सर्वे के माध्यम से तय होगा की उज्जैन शहर रहने के लिए कितना योग्य है|

केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे ईज ऑफ़ लिविंग सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत स्मार्ट सिटी कार्यालय द्वारा पत्रकारों से “ईज ऑफ़ लिविंग सर्वेक्षण 2019″के बारे मेें चर्चा की। इसके माध्यम से उज्जैन के नागरिको को इस सर्वेक्षण मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निवेदन किया गया| इज ऑफ़ लिविंग के सर्वेक्षण में पिछले वर्ष उज्जैन 43.5 अंक पाकर, देश में 24 वे. एवं अपनी केटेगरी में छठे पायदान पर आया था | जब की पुणे 58.11 स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहा, इसके विपरीत राजधानी दिल्ली, उज्जैन से कई कदम पीछे 65 वें नंबर पर थी | स्मार्ट सिटी में उज्जैन 5 लाख से कम आबादी वाले शहरो की केटेगरी में रहा | इस केटेगरी में देश के 40 से अधिक शहर शामिल थे, जिनमे पहले नंबर पर चंडीगढ़ और छठे नंबर पर उज्जैन था।

इन माध्यमो से कर रहे प्रचार

सर्वे का प्रचार प्रसार 1 फरवरी 2020 से शुरू हो चुका है जो की 29 फरवरी 2020 तक चलेगा इस क्रम मे आम नागरिको के बीच मे जनजागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स, बैनर्स, पोस्टर, सार्वजानिक स्थानों जैसे सीनियर सिटीजन पार्क्स, पीवीआर, महाकाल मंदिर परिसर में व्यक्तिगाठ रूप से जाकर, मोबाइल चार्जिंग कीओस्क के स्थानों पर जाकर, स्मार्ट सिटी के डिजिटल सेंटर एवं योग सेंटर, प्रेस वार्ता, जनजागरूकता रैली (2000 से अधिक लोगो द्वारा भाग लिया गया), महिला एवं बाल विकास विभाग मे कार्यशाला, MIT के छात्रों द्वारा सबसे बड़ी मानव श्रंखला का निर्माण, कालिदास में जॉब फेयर के माध्यम से, हीलियम बलून, रेडियो के माध्यम से, लोकल टीवी चैनल्स के माध्यम से, टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर सोशल मीडिया एवं अन्य सभी माध्यम से भी नागरिको को सर्वे मे भाग लेने के प्रोत्साहित एवं बढ़चढ़कर सकारात्मक फीडबैक देने के लिए अपील की जा रही है |

114 शहरों में उज्जैन नम्बर 1

भारत के 114 शहरों में उज्जैन इस सर्वेक्षण में नंबर 1 पर चल रहा है जो की उज्जैन वासियों के लिए गौरव की बात है| इस क्रम मे उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रदीप जैन ने उज्जैन वासियों से अपील की। शहर की रैंकिंग बेहतर करने एवं रहनेलायक शहरो की सर्वेक्षण सूचि मे उज्जैन को उत्कृष्ठ उन्नत एवं उज्जवल स्थान प्राप्त करने मे सभी नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे एवं बाबा महाकाल की नगरी को सकारात्मक फीडबैक देकर गतिशील बनाये |

इसी क्रम में उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है पहली चित्रकला प्रतियोगिता (उज्जैन की संस्कृति से सम्बंधित) एवं दूसरी सेल्फी विथ सर्वेक्षण (EOL) का आयोजन किया जा रहा है, उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में 15 वर्ष से अधिक के नागरिक भाग ले सकते है इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को स्वयं के द्वारा बनाई गई चित्रकला को उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज पर पोस्ट करके या दिए गए व्हाट्सप्प नंबर पर भेजना है एवं सेल्फी विथ सर्वेक्षण (EOL) प्रतियोगिता में प्रतिभागी को सर्वेक्षण की लिंक eol2019.org/citizenfeedback पर क्लिक करके सर्वेक्षण के 24 प्रश्नों का जवाब देकर अपने फ़ोन के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पेज जो कि “उज्जैन स्मार्ट सिटी” के नाम से है उस पर पोस्ट करे या व्हाट्सप्प नंबर 9004487092 पर भेजे, चुने गए सर्वश्रेष्ठ 3 विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा |

 

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *