बुरहानपुर में एड्स के प्रति जागरूकता एवं ओरीयंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न
DNU TIMES
February 26, 2020
Bureau, Health, मध्य प्रदेश
351 Views
डिएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंदौर 26 फरवरी, 2020
म.प्र.राज्य एड्स नियत्रण समिति भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ.सुनील पाटिल द्वारा निर्मित कार्यक्रमानुसार इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम वर्मा के निर्देशानुसार Face to Face Talk HIV/AIDS जागरूकता एवं ओरीयंटेशन कार्यक्रम सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संस्था की प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं एवं एड्स विषय पर छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई।
कार्यक्रम में जिले की एड्स काउंसलर श्रीमती कविता तिवारी ने एड्स विषय की समस्त जानकारी दी और कहा कि आप सभी छात्राओं को एड्स संबंधी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि आप से ही समाज का निर्माण होना है, अगर आप ही एचआईवी/एड्स की जानकारी रखेंगे तो समाज में एड्स के प्रति जागरूकता लाओंगे और नये संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसी संकल्पना से बुरहानपुर में नये एच.आई.वी. संक्रमण को रोकना है एवं एच.आई.वी.मुक्त शहर का निर्माण करना है।