डीएनयु टाईम्स (धर्मेन्द्र सोनी, इंदौर)
बेहतर ट्रैफिक , बेहतर इंदौर के प्रति आमजन मे जागरुकता लाने के सतत प्रयास इंदौर पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं.
इसी क्रम में इंदौर यातायात पुलिस के नेतृत्व में रिजर्व इंदौर ग्रुप और आयशर ग्रुप द्वारा होलकर साइंस कॉलेज के करीब 500 विद्यार्थियों को उप पुलिस अधीक्षक यातायात पुलिस श्री उमाकांत चौधरी द्वारा जानकारी दी गयी.
श्री चौधरी ने यह भी बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल हम इंदौर को बेहतर बनाएँगे अपितु खुदको सुरक्षित भी रख सकेंगे