Breaking News
Home / Bureau / सांवेर विधानसभा में होना चाहिए साफ सुथरा और गुणवत्ता युक्त कार्य

सांवेर विधानसभा में होना चाहिए साफ सुथरा और गुणवत्ता युक्त कार्य

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (जीतू पटेल, सांवेर)

मंत्री जी के निर्देश है कि पूरी सांवेर विधान सभा मे साफ सूत्रा काम व 100% गुणवक्ता का होना चाहिए

लोकार्पण में मंत्री तुलसी सिलावट पुत्र का प्रवेश ध्वार से प्रारम्भ हुवा स्वागत

इंदौर चंद्रावती गंज में मंत्री तुलसीराम सिलावट पुत्र चिंटू सिलावट लोकार्पण करने के लिए चंद्रावती गंज में प्रवेश किया तो प्रवेश ध्वार से ही भव्य स्वागत प्रारम्भ हुवा भागीरथ सेठ मनोहर ठाकुर के द्वारा स्वागत में कई नए नए प्रकार के रंग बिरंगे साफे बांधे व गुलदस्ते गुलाब के फूल श्रीफल साल व कई अनेक प्रकार से स्वागत किया गया स्वागत में बेंड डीजे ढोल फटाके व अन्य देश भक्ति गीतों से स्वागत मार्ग गूंज उठा जिस पंचायत भवन का शुभारंभ किया गया उस पंचायत भवन की देखने वाले ने बड़ी तारीफ करते हुए कहा कि बड़ी सुंदर पंचायत भवन बनाया गया है सरपंच ने लोकार्पण व भव्य स्वागत में करीब चार हजार की संख्या में जनता उपस्थित हुई इतनी संख्या देखकर लग रहा था कि सरपंच ने किस तरह से विकास कार्य किया स्वागत देख चिंटू सिलावट ने कहा कि बहुत ही सुंदर व भव्य स्वागत किया गया मेरे पापा किसी कारण वश नही आपाये अगर वह आते तो वो भी बहुत खुश होते क्यो की ऐसा स्वागत किसी किसी का ही होता है
उन्हों ने कहा कि मेरे पापा आज प्रदेश के मंत्री है व जो भी है वो आप कि देन है मेरे पापा के प्रति आप का जो प्यार है उस प्यार की तारीफ घर पर भी करते है उनका कहना है कि मेरे घर परिवार व अन्य लोगो से पहले मेरे लिए सांवेर विधान सभा की प्रत्येक जनता है

 


आप के प्यार के कारण ही उनके दिल मे सबसे पहला स्थान आप का है मंत्री पुत्र ने कहा कि भागीरथ सेठ जी मनोहर ठाकुर जी ने मेरा दिल खुश कर दिया इनके लिए मेरे पास बोलने के लिए शब्द ही नही है बस एक ही शब्द है कि सच्चे दिल के सच्चे सौदागर है ये तभी तो सभी के दिल पर राज करते है और पापा भी इनकी तारीफ करते है उन्होंने कहा कि शाकिर शेख भाई ने भी काफी मेहनत की है की है मुझे पता है दिलीप चौधरी ने कहा कि में जादा कुछ नही बोलूंगा मंत्री जी का सख्त आदेश निर्देश दोनों ही है पूरी सांवेर विधान सभा मे साफ सूत्रा काम होना चिये रोड के ठेकेदारों को भी सख्त निर्देश दिए है कि सभी काम जल्दी और 100% गुणवक्ता का काम हर हाल में चाहिए हुकम सिंह सांकला ने कहा की सांवेर से चंद्रवतीगंज जो रोड बनाई गई है वो मंत्री जी की देन है मंत्री जी चील चिल्लाती कड़ी धूप में सांवेर से चंद्रावती गंज तक आंदोलन कर पैदल चलकर आये है इस अवसर पर नगजीराम ठाकुर ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि असली हीरो तो डायरेक्टर रहता है जो मुख्य किरदार के रूप में पर्दे के पीछे रहता है ओर यही बात हीरो को भी पता रहती है कि असली हीरो परदे के पीछे है नगजीराम ठाकुर ने कहा कि सरपंच मनोहर ठाकुर के ऊपर भी ब्राण्ड दूध डेयरी के किंग व चेयरमेन भागीरथ सेठ का हात ये जो देन है ये भागीरथ सेठ की देन है उन्हों ने कहा कि इन्हों ने ऐसा काम व विकास किया है जो दूर दूर तक कोई नही करपायेगा
रमेशचन्द्र दयाल ने कहा कि भागीरथ सेठ ऐसे व्यक्ति है इनकी जितनी भी तारीफ करे उतनी कम है इनकी तारीफ करने के लिए उम्र भी कम पड़ती है क्यो की वर्षो पहले जब तुलसी भैया को साथ मे लेकर घूमते थे तब उनका जो मन मे जज्बा रहता था वो तारीफ करने काबील है ये मुझे बोलते भी थे की नेता हो तो तुलसी भैया जैसा हो ये सभी की सेवा और सभी से मिल जुलकर रहते है रमेश दयाल ने कहा की यही नही कहते थे ये कहते थे कि तुलसी भैया एक दिन बड़े नेता बनेंगे विधान सभा तो ठीक है पूरे मध्य प्रदेश की सेवा करेंगे और इनके द्वारा कही गई बात पूरी भी हुई तुलसी भैया विधान सभा तो थी जिला भी ठीक है पर वो आज पूरे मध्य प्रदेश के स्वास्थ मंत्री की जिम्मेदारी सम्भाल रहे है तभी तो इंन्को कहते कि भागीरथ सेठ और सेठ क्यो कहते है क्यो की ये सच्चे दिल के सेठ है
मंत्री तुलसीराम सिलावट के पुत्र चिंटू सिलावट ने क्षेत्र के चन्द्रावतीगंज में 3 करोड़ 38 लाख रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
जिनमें 60 लाख रूपये लागत के रणजीत हनुमान मंदिर से रेलवे स्टेशन तक सीसी रोड निर्माण 20 लाख रूपये लागत के नरसिंह मंदिर पर निर्मित सामुदायिक 70 लाख रूपये लागत के सीसी रोड निर्माण 10 लाख रूपये लागत के सामुदायिक भवन 99 लाख रूपये लागत के नल – जल योजनान्तर्गत पेयजल टंकी 47 लाख रूपये लागत के सांवेर रोड से बुढानिया गांव तक सीसी रोड 3 लाख रूपये लागत के पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण कार्य एवं 29 लाख रूपये लागत के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य किया इस अवसर पर दिलीप चौधरी भगीरथ सेठ रमेश दयाल हुकम सिंह सांखला नागजीराम ठाकुर

शाकीर शेख योगेश गेंदर नायडू गजराज सिंह गेहलोत ओम सेठ सुनील चौधरी

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *