*गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट ने 15 दिन में 77,000 हजार भोजन पैकेट तैयार कर की जरूरतमंदों की मदद*
*1000 हजार पैकेट से हुई शुरूआत अब प्रतिदिन 10 हजार पैकेट जरूरतमंद तक पहुंचा रहे*
*बाबा यादव*
इन्दौर 7 अप्रैल। गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट द्वारा शहर में प्रतिदिन 10 हजार भोजन के पैकेट तैयार कर नगर निगम के माध्यम से जरूरतमंद तक पहुंचाए जा रहे हैं। गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट द्वारा लॉक डाउन में मानव सेवा के उद्देश्य से यह भोजन पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। इसकी शुरूआत महज 1000 हजार पैकेट बनाने से की गई थी अब प्रतिदिन 10 हजार भोजन पैकेट नगर निगम के माध्यम से जरूरत मंद तक पहुंचाए जा रहे हैं।
गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट एवं एमराल्ड हाईट्स टीम से जुड़े दिनेश मानधन्या, संजय अग्रवाल, मुक्तेश्वरसिंह, अनिल परिहार एवं अनिल बाहेती ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों कर्मचारी भोजन पैकेट बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं। प्रतिदिन यहां 10 हजार भोजन पैकेट तैयार कर नगर निगम के माध्यम से शहर के जरूरतमंद परिवारों तक यह सुविधा पहुंचाई जा रही है। गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट एवं एमराल्ड हाईट्स टीम के सहयोग से 15 दिनों में 77 हजार भोजन पैकेटों का वितरण शहर के जरूरतमंद परिवारों में किया जा चुका है। शहर में लॉक डाउन और कफ्र्यु के बाद से प्रतिदिन यहां भोजन पैकेट तैयार कर सुबह और शाम भोजन पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। भोजन पैकेट में रोटी, आलू की सब्जी, आचार, खिचड़ी का वितरण परिवारों में किया जा रहा है। लगभग 100 से अधिक कर्मचारी यहां अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। ट्रस्ट के दिनेश मानधन्या ने बताया कि लॉक डाउन में यह 1 हजार भोजन पैकेट से शुरूआत की गई थी जो अब 10 हजार प्रतिदिन भोजन पैकेट यहां तैयार किए जा रहे हैं।
संलग्न चित्र- गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट एवं एमराल्ड हाईट्स टीम के सदस्य भोजन पैकेट तैयार करते हुए।
भवदीय
(दिनेश मानधन्या)
गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट