डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र गुप्ता , धार)
कलेक्टर समय पर निर्णय नहीं लेने के कारण कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी…
पूरे भारत में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों के बावजूद धार जिला प्रशासन ने सख्त कदम नही उठाये , जिसका यह नतीजा हुआ कि धार में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या इतनी बढ़ गयी धार नगर सहित जिले में कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 24 हो गई है जिसकी वजह से तीन दिन का कर्फ्यू लगाया गया है, बढ़ते मरीजों की मुख्य वजह धार नगर सहित जिले में लाख डाउन का सही ढंग से पालन नहीं होना और सामाजिक दूरी की मुख्य वजह रही..
पहले संक्रमित पॉजिटिव के बाद ही जिला प्रशासन को तुरंत निर्णय लेकर कर्फ्यू की घोषणा करना चाहिए थी लेकिन कलेक्टर श्रीकांत भनोट के द्वारा त्वरित निर्णय नहीं करने के कारण आज शहर में संक्रमित पॉजिटिव ने पैर पसार लिए जिसका खामियाजा धार नगर सहित जिले को भुगतना पड़ेगा…जब पॉजिटिव की संख्या 24 हो गई जब कलेक्टर ने निर्णय लेकर तीन दिन के कर्फ्यू की घोषणा की गई आज जब निर्णय लिया गया जब तक संक्रमित कीचेन कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है निश्चित रूप से आने वाले दिनों में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता दिखाई देगा