डीएनयु टाईम्स (दीपक सेन,देपालपुर)
इंदौर 22 अप्रैल 2020
भारत सरकार द्वारा इंदौर के लिए गठित दल ने भारत सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभिलक्ष्य लिखी के नेतृत्व में बुधवार को देपालपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने उचित मूल्य की दुकान, सोसाइटी कार्यालय , इंदौर प्रीमीयर को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा , उप स्वास्थ्य केंद्र तथा सौदा पत्रक के माध्यम से किसान व व्यापारी के बीच आपसी सहमति द्वारा गेहूं की उपज का उपार्जन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा राशन उपभोक्ताओं के अलावा जगह-जगह किसानों से चर्चा भी की । सौदा पत्रक के माध्यम से किसान व व्यापारी के बीच आपसी सहमति से गेहूं उपार्जन संबंधी व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय दल ने सभी जगह चर्चा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आई. जी. श्री विवेक शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, एसडीएम देपालपुर व अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।
आगरा में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण
केंद्रीय दल ने देपालपुर विकासखंड के ग्राम आगरा में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं से भी चर्चा कर दुकान से राशन मिलने के संबंध में जानकारी ली कि उन्हें राशन वितरण की व्यवस्था में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से ग्रामीणों को एकमुश्त 3 माह का राशन प्रदाय किया जा चुका है। सेल्समैन ने बताया कि कोविड-19 के तहत प्रति व्यक्ति 4 किलो गेहूं , एक किलो चावल नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के तहत भी राशन प्रदान किया जा रहा है। यहां केंद्रीय दल ने ग्रामीणों से खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की तथा सौदा पत्रक के माध्यम से अपनी उपज का विक्रय कर शासन की योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया । केंद्रीय दल ने सौदा पत्रक के माध्यम से गेहूं की उपज के क्रय विक्रय की व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निरंतर आगे भी करने की समझाइश दी । ग्रामीणों से सर्वे हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने के संबंध में भी पूछताछ की । केंद्रीय दल ने इंदौर प्रीमीयर को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में जाकर पैसे निकालने आए ग्रामीणों से भी खेती किसानी के संबंध में चर्चा कर उनसे जाना कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। यहां भी उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी।