डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
चंदन नगर पुलिस ने अपने आप को पत्रकार बताने वाले फर्जी व्यक्ति को पकड़ा ।
उक्त व्यक्ति पत्रकार होने का एवं एमपीईबी के कर्मचारी होने का नकली पास लेकर लॉकडाउन का उल्लघंन कर खाने की सामग्री वितरण कर रहा था।
इंदौर- दिनांक 26-04-2020 को थाना चंदन नगर के बल द्वारा बीट भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति अपनी मोटरसायकल पर तीन थैली ले जाते हुए ग्रीनपार्क कालोनी से धार रोड़ तरफ जाता दिखा जिसे रोका व उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शोएब पिता शबाब मंसूरी उम्र 24 साल निवासी ग्रीनपार्क कालोनी इंदौर का होना बताया जो अपने गले में प्रेस खबर 70 न्यूज चैनल का परिचय पत्र जिसमें मोहम्मद खालिद अब्बास ब्यूरो चिफ एण्ड रिपोर्टर आगर मालवा का तथा म.प्र. विद्युत कंपनी लिमिटेड इंदौर का पास जिसमे कोविड-19 दिनांक 31.00.2020 तक के लॉकडाउन का पास होना पाया गया। जो अवैध नकली परिचय पत्र व नकली पास लेकर मोटरसायकल से घूमता पाया गया जिसे गिरफ्तार किया गया।
उक्त व्यक्ति शोएब पिता शबाब मंसूरी के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर धारा 420, 467, 468, 188, 269 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि करण सिंह सोलंकी,उनि विशाल यादव, आरक्षक कमलेश चौरे, आरक्षक जितेन्द्र इवने एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।