डीएनयु टाईम्स (गजाल रिज़वी, मुम्बई)
फ़िल्म अभिनेता इरफ़ान खान का कैंसर से निधन, कल हुए थे एडमिट
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। अभिनेता इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था। हरफनमौला एक्टर के रूप में पहचाने जाने वाले इरफ़ान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे। कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी। यह उनकी अंतिम फिल्म थी।