डीएनयु टाईम्स (गजाल रिजवी, मुंबई)
फ़िल्म बॉबी से मशहूर होने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का आज दुखद निधन हो गया.
फ़िल्म जगत के लिये पिछले 2 दिनो में यह दूसरा बड़ा झटका लगा है.
भारतीय फ़िल्म जगत में फैला शोक का माहौल, ऋषि कपूर और इरफान खान की मृत्यु जो कि भारतीय फ़िल्म जगत की अपूर्णीय क्षति है.
दिवंगत ऋषि कपूर का निधन कैंसर की बिमारी से जूझते हुए हुआ, पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर पिछले कई सालों से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे कल उनकी बॉडी में कॉम्प्लिकेशन बढ़ जाने के कारण उनकी हालत बिगड़ गयी और आज वे केंसर की लड़ाई हार गए.
ईश्वर इस महान अभिनेता को अपने चरणों मे स्थान दे.
गजाल रिजवी फ़िल्म वाले और समस्त डीएनयु टाईम्स परिवार की ओर से श्री कपूर आत्मीय श्रद्धांजलि