इंदौर:-बाबा यादव
बाबा अमरनाथ की यात्रा पर देश भर से सैकड़ों तीर्थयात्री अपने अपने जिलों से निकलकर उधमपुर तक तो पहुंच गए है मगर वहां पर मौसम खराब होने ओर तेज बारिश के कारण जम्मू कश्मीर पुलिस ने आगे की यात्रा रोक दी है। दो दिनों से शिविरों में ठहरे तीर्थयात्रियों में इंदौर के भी सैकडों यात्री है।
उधमपुर में इस समय भारी बारिश और मौसम खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को आगे की यात्रा पर जाने से रोक दिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने अमरनाथ यात्रियों को आधार शिविरों में ठहराया है जहां उन्हे भोजन पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन यात्रा रोके जाने से लोग परेशान है। इंदौर से गए अमरनाथ याात्री हेमंत ने गुड इवनिंग को फोन पर सूचना देकर बताया कि उधमपुर में करीब 8-10 अमरनाथ यात्री फंसे है इनमें इंदौर के सैकड़ों तीर्थ यात्री भी शामिल है। उधमपुर में फंसे हजारों अमरनाथ यात्रियों में महिलाएं भी भारी संख्या में शामिल है।
बारिश से सैकडों वाहन भी फंसे
अमरनाथ यात्रा के दौरान उधमपुर ओर आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण सडकों पर पानी भर गया और वाहनों को आने जाने में खतरा है । यहीं नहीं किसी बडे हादसे क ी आंशका के चलते जम्मू काश्मीर पुलिस ने वाहनों को भी रोक दिया है जिसके कारण पूरे यात्रा मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार देखने के मिल रही है।
*अमरनाथ यात्रियों ने मचाया हंगामा*
अमरनाथ यात्रा रोके जाने पर हजारों की संख्या में मौजूद तीर्थ यात्रियों ने उधमपुर में जमकर नारेबाजी की और बम भोले के नारे लगाते हुए आधार शिविरों से बाहर आ गए। पुलिस के आला अधिकारी उन्हे खराब हालात की जानकारी देने का प्रयास तो कर रहे है कोई सुनने को तैयार नहीं है। जम्मू कश्मीर के एक अधिकारी ने अमरनाथ यात्रियों को बताया कि वे सभी को आगे भी जाने देना चाहते है मगर पहले रास्ता को साफ हो जाएं। दो दिनों से आधार शिविरों में रहने के कारण यात्री अपना आपा भी खो रहे है।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …