डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, इंदौर)
पूर्व महापौर और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने आज संभागायुक्त से कई मुद्दों पर चर्चा की और सुझाव दिए। श्री मोघे ने कहा कि इंदौर शहर के वे क्षेत्र जिनमें एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है उन क्षेत्रों में को धीरे धीरे खोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुपर कॉरिडोर, बायपास विजय नगर जैसे क्षेत्रों में धीरे-धीरे व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि मॉल में भी सैनिटाइज की व्यवस्था कर सोश्यल डिस्टेसिंग के साथ लोगों को आने जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। श्री मोघे ने संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी से मांग की है कि आज बड़वानी जिले में मजदूरों को अन्य राज्यो से लाने की मांग को लेकर हजार 12 सौ लोगों को एकत्रित कर जुलूस निकालने और लॉक डाउन तोड़ने वाले कांग्रेस और जयस नेताओ पर एफआईआर दर्ज की जाए। जबकि गुजरात से अलीराजपुर तक आ चुके 4 हजार मजदूरों को राज्य सरकार उनके गृह जिले तक छोड़ने की व्यवस्था पहले ही कर चुकी है। श्री मोघे ने संभागायुक्त से कहा कि जिस तरह सांवेर की कृषि उपज मंडी चालू की गई है उसी तरह महू और देपालपुर की मंडियों को भी प्रारंभ किया जाए। मंडी चालू नहीं होने से व्यापारी मनमानी दर पर कृषि उपज खरीद रहे हैं।
श्री मोघे ने कहा कि गोकुलदास हॉस्पिटल पर करवाई से अन्य हॉस्पिटलों की व्यवस्थाओं में सुधार जरूर होगा लेकिन जिन हॉस्पिटलों में कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीजों का उपचार चल रहा है उनकी मॉनिटरिंग आवश्यक है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाए जो कम से 2 दिन में मरीजों से मिलकर उपचार और अन्य व्यवस्थाओं की जनकारी ले। वहीं श्री मोघे ने संभागायुक्त से कहा कि अन्य स्थानों से बायपास से अपने गृह जिले पैदल जाने वाले मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्थाएं कुछ कुछ दूरी पर की जाए। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा इन सभी मुद्दों पर वे अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।