डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
तेज आंधी की वजह से बेघर हुआ परिवार
राजगढ
शनिवार के दिन एक परिवार के लिए आंधी तूफान की आपस इतनी महंगी पड़ी कि उनके रहने के लिए लकड़ी चद्दर और मिट्टी से बना हुआ घर चूर चूर हो गया मामला जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित नानागव में हरिगिर पिता रानगिर एवं उनके 2 पुत्र श्याम पिता हरिगिर और फुल गिरी पिता हरि गिरि जिसमें श्याम गिरी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जो इस गर्मी में रहने के लिए छाया को तरस रहे हैं टोटल 8 सदस्य है नानागव में वैसे तो सभी लोगों के पक्के मकान है लेकिन मंदिर की पूजा पाठ करने वाला यही परिवार आर्थिक स्थिति से भी कमजोर है। वही इनको अभी पंचायत से प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिल पाया है ऐसे में फुल गिरी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द ही राहत प्रदान करें ताकि उनका बारिश से पहले ही रहने के लिए व्यवस्था हो जाए वहीं मामले में हल्का पटवारी श्री विजय पुरिया को भी जानकारी दे दी गई है जहां उन्होंने मामले को गंभीरता से देखते हुए प्रशासन से राहत दिलाने की बात कही है.
हरिगिर के पुत्र फुल गिरी ने बताया कि हम बहुत परेशान हैं और ऊपर से प्रकृति आपदा भी हमारे ऊपर आई है जिससे तेज आंधी और हवा के चलते मिट्टी की दीवारें गिरने से पूरा मकान धराशाई हो गया और हम अभी गांव में दूसरे के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं लेकिन दूसरे के घर में भी हम ज्यादा दिन तक नहीं रह सकते ऐसे में हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है और प्रशासन से आग्रह और निवेदन है कि हमें कुछ मदद करें ताकि हमारा परिवार के सदस्य परेशान है अगर प्रशासन कुछ राहत देता है तो बरसात से पूर्व हे घर बना कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर सके अभी मंदिर पर पूजा पाठ कर घर गुजारा कर रहे थे।
फुलगिर के मुताबिक कवेलू ओर अन्य सामान मे करीब अस्सी हजार से एक लाख तक का नुकसान का अनुमान है।
हल्का पटवारी को मामले मे सूचित किया गया।
संबंधित व्यक्ति की जानकारी मुझे भेज दीजिए मैं दिखवाती हूं।
सुश्री श्रुति अग्रवाल एसडीएम राजगढ