डीएनयु टाईम्स (दीपक सेन , देपालपुर)
देपालपुर के जिला महामंत्री चिंटू वर्मा ने की कैंसर पीड़ित दंपति की मदद
कैंसर से पीड़ित दंपति मदुरई तमिलनाडु से इंदौर आ रहे हैं थे इस बीच उनका सातारा महाराष्ट्र में एक्सीडेंट हो गया जिन्हें महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एडमिट कराया गया कैंसर पीड़ित जिस गाड़ी का पास बना हुआ था पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी
इसलिए जो इंदौर आने तक का पास था वह कैंसिल हो गया कैंसर पीड़ित द्वारा सातारा प्रशासन को पास लिए मदद मांगी पर पास नहीं बन पाया कैंसर पीड़ित द्वारा देपालपुरजिला महामंत्री चिंटू जी वर्मा को फोन किया गया सारी बात सुनने के बाद देपालपुर चिंटू वर्मा ने अपने मित्र रंजीत भोसले को पूरी घटनाक्रम की सूचना दी रंजीत भोसले ने कैंसर पीड़ित घटना को गंभीरता से लेते हुए उनका पास जारी करवाया इस पर कैंसर पीड़ित द्वारा देपालपुर चिंटू वर्मा को इस कार्य के लिए धन्यवाद किया गया