Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / दो दिन में 2800 ग्राहकों ने भेजी सेल्फ मीटर रीडिंग

दो दिन में 2800 ग्राहकों ने भेजी सेल्फ मीटर रीडिंग

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की सेल्फ मीटर रीडिंग को शहर के उपभोक्ताओं का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा हैं। 1 से 5 तारीख तक कोई भी बिजली ग्राहक अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से ऊर्जस एप डाउनलोड कर सेल्फ मीटर रीडिंग के फोटो व आंकड़े भेज सकता हैं। ग्राहक को जीपीएस आन कर सिर्फ फोटो व मीटर चलने के दौरान रीडिंग के पूर्णांक भेजना हैं।
शहर के ग्राहकों ने एप का उपयोग करते हुए इस माह में दो दिन में ही करीब 2800 ग्राहकों की रीडिंग व फोटो बिजली कंपनी को प्राप्त हो चुके हैं। हर दो तीन मिनट में एक रीडिंग प्राप्त हो रही हैं। बिजली कंपनी के एमडी  आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई के शेष तीन दिन यानि 3 से 5 तारीख तक ऊर्जस पोर्टल पर रीडिंग दर्ज होने की सुविधा हैं। एमडी आकाश त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिन में अधिक से अधिक बिजली ग्राहक अपने मोबाइल से मीटर रीडिंग भेजकर सुविधा ले सकते हैं। रीडिंग दर्ज होने के बाद कंपनी के सर्वर से प्रत्येक ग्राहक को सफलतापूर्वक रीडिंग दर्ज होने के एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई माह के अंत में प्रत्येक डिविजन से पुरस्कृत रहवासी संघ व श्रेष्ठ फोटो खींचने वाले ग्राहकों के नाम का ऐलान भी किया जाएगा। जिन्हें 15 अगस्त के मुख्य आयोजन में सम्मानित भी किया जाएगा।
इंदौर इस तरह का पहला शहर
आन लाइन केशलैंस बिल भरने पर हर ग्राहक को पहले से छूट दी जा रही हैं। साथ ही अब सेल्फ मीटर रीडिंग वालों को छूट या प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एक ही उपभोक्ता को एक माह में दुहरा लाभ देने पर इंदौर शहर में पहली बिजली कंपनी बन जाएगी।

About DNU TIMES

Check Also

चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान

Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *