डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट,इंदौर)
इंदौर 15 मई 2020
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी इंदौर में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ताओं के संबंध में चर्चा की। बैठक में विधायक श्री रमेश मेंदोला, विद्युत वितरण कंपनी के एमडी श्री विकास नरवाल और श्री संजय मुहासे उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारु रहे। वर्षा पूर्व सभी आवश्यक मेंटेनेंस समय पर कर लिए जाएं। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण और शहर के निम्न आय वर्ग कोरोना संकट के कारण आर्थिक रूप से विपत्ति में है। अत: उपभोक्ताओं को दबाव नहीं डाला जाय। एमडी श्री विकास नरवाल ने इस बैठक में इंदौर क्षेत्र में कंपनी के कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।