डीएनयु टाईम्स (लोकेंद्र तंवर, इंदौर)
आपदा के समय इंदौर के नागरिक, सेवा कार्य हेतु एकदम उठ खड़े होते हैं, यही यहां की पहचान हैं-डीआईजी इंदौर
स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती के साथ डीआईजी ने जरुरतमंद/ प्रवासी मजदूरों को भेंट किया राशन
इंदौर- दिनांक 15 मई 2020- इदौर के नागरिकों की पहचान यही हैं कि, जब भी कोई आपदा या समस्या आती है, तो इंदौर वासी सेवा कार्यों के लिये एकदम से उठ खडे़ हो जाते है । दूसरों की सेवा और मदद का जज्बा इंदौर की पहचान है । कोरोना त्रासदी में भी इदौर के सेवाभावी संगठन जो काम कर रहे है, उनकी गूंज सारे देश में पहुच रही है । ये प्रेरक विचार पुलिस उपमहानिरीक्षक हरि नारायण चारी मिश्र ने, आज ऑल इंडिया मूवमेट फॉर सेवा- एम्स इदौर के तत्वावधान में खंडवा रोड़ पर पुष्पकुज हॉस्पिटल के पीछे स्थित एम्स के आदिवासी छात्रावास पर आयोजित एक सेवा शिविर में जरूरतमद प्रवासी मजदूर परिवारों को राशन भेंट करते हुए कहे।
डीआईजी ने आज स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती की उपस्थिति में, ऑल इंडिया मूवमेंट फॉर सेवा ( AIMS ) के सौजन्य से करीब 50 जरूरतमंद परिवारों को उक्त राशन सामग्री के पैकेट्स भेंट किये गये। इस अवसर पर एम्स के भक्त मंडल की ओर से अजय गुप्ता , बाबूलाल अग्रवाल, मनोहर शर्मा, रोहित गुप्ता , अरूण बागडी , जगदीश गुप्ता अशुल अग्रवाल चंदशेखर स्वामी सजय शर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी भी उपस्थित रहें।
इस दौरान एम्स के पदाधिकारियों द्वारा बायपास पर लगाए जा रहे सेवा शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी टीम द्वारा बेस्ट प्राईज के सामने गत 26 अप्रैल से प्रतिदिन भोजन के पैकेटस , गमछे , चप्पले , दवाईयां , शीतल पेय, ठंडे पानी की बोतलों सहित प्रवासी मजदूरों के काम आने वाली लगभग सभी वस्तुए भेंट की जा रही हैं तथा अभी भी ग्रामीण अंचलों में सूखा राशन बांटा जा रहा है । साथ ही आज से यहा ठंडे पानी की प्याऊ की सेवा भी शुरू की गई है। डीआईजी द्वारा उनके इस सेवा कार्यों को प्रशसनीय और अनुकरणीय बताते हुए कहा कि, आपके जज्बे को सलाम है। और कहा कि, हम सब इस आपदा में इसी तरह एकजुट होकर लड़ेंगे, एक दूसरे का साथ देंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हम इस आपदा/समस्या को जरूर हरायेगें।