डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
दिनांक: 17 मई 2020
सुठालिया बाज़ार में भटक रही महिला को मिलाया परिजनों से
कोरोना महामारी के तहत जहां लॉक डाउन होने से जन सामान्य अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग अपने घरों से निकलने में असमर्थ हैं वही कुछ लोग अपने परिजनों से दूर रहने के कारण उन तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
कल दोपहर करीब 1:00 से 1:30 बजे जब लॉक डाउन का पालन कराने सुठालिया थाने की पुलिस टीम कस्बा भ्रमण पर थी तभी थाने पर पदस्थ आरक्षक सूरज चवालिया कस्बे की दूसरी और बाजार तरफ एक अन्य साथी के साथ दुकानदारों से लॉक डाउन का पालन करने सहित मास्क लगाने के बारे में हिदायत दे रहे थे तभी एक महिला रोड की एक और बैठी दिखाई दी वह महिला कुछ समय बैठती तो उठकर फिर यहां वहां घूमने लगती। आरक्षक द्वारा उसके नजदीक पहुंचकर उससे पूछताछ करने का प्रयास किया परंतु वह महिला ठीक ढंग से कुछ बता नहीं पा रही थी।
आरक्षक सूरज द्वारा तत्काल थाना प्रभारी को इस हेतु अवगत कराया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा महिला आरक्षक945 प्रीति को मौके पर रवाना किया गया महिला आरक्षक द्वारा उसे पानी पिलाकर कुछ स्वल्पाहार कराकर पूछताछ की गई जिस पर उसने टूटी फूटी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई आरक्षक सूरज एवं आरक्षक विनोद चौधरी द्वारा तत्काल रवाना होकर महिला के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी और आखिरकार काफी खोजबीन के बाद उसके परिजनों का पता लग सका।
महिला के भांजे प्रीतम पिता मांगीलाल मीणा निवासी गिन्दोर हॉट से महिला का नाम पता किया गया महिला का नाम हरिओम बाई पति रघुनाथ मीणा निवासी ग्राम लाखोनी थाना मक्सूदनगढ़ चौकी उकावद का होना पाया गया। उक्त महिला को उसके भांजे प्रीतम को सुपुर्द कर पुलिस टीम ने राहत की सांस ली निश्चित रूप से आरक्षक सूरज एवं आरक्षक विनोद चौधरी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से महिला को उसके परिजनों तक पहुंचाया गया।