डीएनयु टाईम्स (ब्रम्हपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
ग्रीन जोन मे शामिल राजगढ अब फिर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को लेकर चर्चा में आ गया है।यह के एक व्यक्ति को एक सप्ताह पहले ही तबियत ठीक नही होने के चलते राजगढ भर्ती कराया जहा से भोपाल रेफर करने की जानकारी बताई जा रही है ओर जानकारी यह भी है कि भोपाल से सत्यनारायण गुप्ता रेफर होकर इंदोर के अरविंदो अस्पताल मे दाखिल हुये जहा रविवार रात्री को कोरोना पाजीटीव रिपोर्ट की खबर से क्षेत्र सहित जिले मे सनसनी फेल गई।
देर रात करेडी मे जिला पुलिस अधिक्षक श्री प्रदिप शर्मा भी पहुंचे जहा संबधित का जायजा लिया गया
आपको बता दे पुलिस प्रशासन ने बिना देर किये रात को ही करिब ढेड़ बजे करेडी से सम्पर्क रखने वाले गांवो के सीमाओ सील कर दी गई। ओर आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर रास्तो पर स्टापर (बेरिकेड) लगा दिये गये।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डा के के श्री वास्तव भी यह पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि पाजीटीव व्यक्ति के सम्पर्क मे लोगो की जांच शुरू की जा रही है। सभी की जांच की जायेगी। एरिया को बंद कर दिया गया है।
करेडी के श्री सत्यनारायण गुप्ता उम्र लगभग 50-55 बताई जा रही है।आईसक्रीम निर्माता की पाजीटीव रिपोर्ट की सूचना लगते ही ग्रामिण क्षेत्र मे दशहत का माहोल है।
करेडी आसपास के दर्जनो ग्रामीण क्षेत्र को जोडती है। किराना आदि जरूरत मंद सामाग्री का क्रय यही लोग करते है।
अब प्रशासन आगे ओर क्या क्या एक्शन लेता है!
ग्रामीणों की आवाजाही रोकना एक बड़ी चुनौती
कोरोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर इसका लॉक नजरअंदाज करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करना और लापरवाही बरतना अक्सर देखा गया है ऐसे में अब करेडी को कंटेंटमेंट जोन बनाया है और करेडी कस्बे से 2 दर्जन से अधिक गांव हैं जो यहां से किराना सामग्री सहित जरूरतमंद सामान का क्रय करते हैं और अपनी फसल भी यही बेचने आते हैं। ऐसे में प्रशासन ने पूरी तरह से लाख करते हुए पुलिस बल तैनात किया है लेकिन यहां लोगों की आवाजाही रोकना एक बड़ी चुनौती होगी। गेहूं खरीदी केंद्र भी करेडी में संचालित हो रहा था अब इस स्थिति में फूड विभाग के अधिकारी श्री शिव कुमार तिवारी ने बताया कि अभी जिन लोगों को टेक्टर फसल वह आई है, यह वहां पर है वही तुलने की जानकारी है और शाम को जिला प्रशासन मीटिंग में क्या निर्णय लेते हैं यहां बाद में बता पाएंगे।
करेडी को बनाया कटेंटमेंट जोन
करेडी ग्राम को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां से कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर नही जाएगा ना गांव के कोई अंदर आएगा सिर्फ उसी परिस्थिति में यहां से बहार आ जा सकेगा जब कोई मेडिकल इमरजेंसी हो कोई गंभीर रूप से बीमार हो तभी यहां से आना-जाना किया जा सकेगा। वही करेडी में सोमवार अलसुबह ही फायर ब्रिगेड पहुंची जहां करेडी को सैनिटाइज किया गया।
इनका कहना
व्यक्ति की पाजीटीव रिपोर्ट आई है। इंदोर मे एडमिट है। करेडी को कन्टेन्ट मेंट जान बन गया है। एक दो दिन मे डोर टू डोर सर्वे होगा आवश्यक होने पर सेंटर लिये जायेंगे। अभी घर मे ही रहने को कहा गया है।