डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, इंदौर)
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सघन जाँच व कार्यवाही जारी
इंदौर 28 मई, 2020
इंदौर जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने गत दिवस अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग की व प्रकरण कायम किया। वृत्त पलासिया के आबकारी उप निरीक्षक श्री मनोहर खरे एवं आरक्षक श्री सतेज की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान धार जिले से अवैध शराब लेकर आ रहे दो महत्तवपूर्ण प्रकरण दर्ज किये गये।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्रकरण में सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक MP09-SM-2762 से दो पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते आरोपी दीपक पिता केशवदास कौशल निवासी किशनगंज को गिरफ्तार किया व प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
एक अन्य प्रकरण में एक्टिवा क्रमांक MP09-SV-1375 से चार पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते आरोपी राहुल पिता शोभराज पेशवानी निवासी श्री कृष्ण एवेन्यू को गिरफ्तार किया व प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
एक अन्य कार्यवाही में गत दिवस देपालपुर की वृत्त उप निरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह एवं उनकी टीम द्वारा एक मोटरसाइकिल पर 75 पाव देशी मदिरा परिवहन करते हुए दो आरोपियों राजेश पिता गोपाल एवं भवन सिंह पिता राजाराम को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
वृत्त महू की टीम, जिसका नेतृत्व सहायक आबकारी अधिकारी श्री आर.के. मुद्गल एवं उप निरीक्षक श्री एस.के. शर्मा कर रहे थे, के द्वारा अमन पिता अमर निवासी खण्डवा नाका से राऊ पीथमपुर नाके पर चेंकिंग के दौरान देशी मदिरा मसाला के 35 पाव जब्त कर आबकारी धारा-34/1/क के तहत प्रकरण कायम किया गया। जिले की विभिन्न टीमें विभिन्न बिंदुओं पर चेकिंग एवं सघन गश्त कर रही हैं।