डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला पुलिस राजगढ़ द्वारा लॉक डाउन का पालन कराने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं!
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के परिपालन में लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के घूमने एवं शाम 7 बजे के बाद वाहनों में अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है।
आपको बता दे जिला शुरू से ही ग्रीन जोन मे बना रहा लेकिन दो सप्ताह मे 17 मरिज सामने आ चुके है। कोरोना संक्रमण से अछूता रहने वाले राजगढ के ब्यावरा बोडा करेडी मे मामले आने के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती मे आया ओर नियमो को अनदेखा करने वालो पर अब चालानी कार्यवाही की जा रहे है।
इसी बिच दिनांक 04/06/2020 गुरूवार को की गई कार्यवाई मे वाहन चालान एंव बिना मास्क के कुल चालान 66 बनाये गये हैं।
जिसकी कुल राशि = 28750/-