*ख्यात रंगकर्मी-प्रोफेसर संजय जैन का निधन, इंदौर के कलाजगत पर वज्रपात*
बाबा
इंदौर। शहर के ख्यात रंगकर्मी और जीएसीसी कॉलेज में पोलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ संजय जैन का निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद से वे टी चोईथराम अस्पताल में दाखिल थे।उनका असामयिक निधन एक तरह से शहर के कलाजगत पर वज्रपात समान है।सुदामानगर निवासी डॉ जैन के परिवार में पत्नी और एक पुत्र है (जो पुणे में इंजीनियर है लेकिन लॉकडाउन के कारण इंदौर में ही है)।
डा. संजय जैन ने हाल ही में डॉ धर्मवीर भारती के लिखे नाटक पर लघु फिल्म ‘आवाज’ का निर्देशन-अभिनय किया था। लॉकडाउन के चलते उनकी यह फिल्म कलाकर्म से जुड़े वर्ग ने खूब पसंद की थी।इंदौर थियेटर के सुशील गोयल के मुताबिक डॉ जैन के मुंबई निवासी एक रिश्तेदार आए थे, जो जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। वे ठीक हो गए और उनके संपर्क में आए जैन की तबीयत बिगड़ती गई।दशकों से नाट्यभारती से जुड़े रहे डॉ जैन देअविवि की यूथ फेस्टिवल टीम के कोआर्डिनेटर भी रहे तब टीम विजेता रही थी। देश के विवि की मूक कोर्ट में उनके निर्देशन में ही इंदौर टीम को प्रथम पुरस्कार मिला था।क्रिश्चियन कॉलेज के स्टूडेंट रहे संजय जैन के निर्देशन में कई छात्रों ने पीएचडी भी की है।