Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / मंदसौर दुष्कर्म कांड के आरोपी के पिता जहीर खां गुस्से में

मंदसौर दुष्कर्म कांड के आरोपी के पिता जहीर खां गुस्से में

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
मंदसौर में एक मासूम से हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी इरफान के पिता जहीर खां भी बेटे के कृत्य से आक्रोशित हैं। पेशे से ट्रक ड्राइवर जहीर खां का कहना है कि दोषी साबित होने पर बेटे को फांसी का फंदा लगाने का काम मुझे ही सौंपा जाए। इससे मुझे सुकून मिलेगा।
जहीर खां ने बताया कि इरफान शराब पीने का आदी था। वारदात वाले दिन उसने अपना मोबाइल फोन आसिफ के साथ मिलकर पांच हजार रुपए में बेचा था। उन्होंने कहा कि मेरी भी पांच बेटियां हैं। किसी भी बिटिया के साथ गलत होता है, तो आरोपी  को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। इरफान पर मारपीट के भी दो प्रकरण दर्ज हैं। उधर, एमवाय अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट हुई बच्ची की हालत में लगातार सुधार होने की जानकारी दी गई है। बताया गया कि उसने टीवी पर अपनी पसंदीदा कार्टून सीरीज देखी। मंगलवार को उसे प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वह दिनभर टीवी पर अपना पसंदीदा कार्टून चैनल देखती रही। डॉक्टरों ने उसकी काउंसलिंग भी की। वार्ड में शिफ्ट होते ही बच्ची ने टीवी देखने की फरमाइश की। डॉक्टरों ने टीवी चालू किया तो उसने पसंदीदा कार्टून देखने की इच्छा जताई। दिनभर टीवी देखने के साथ उसने बीच-बीच में कभी टैबलेट पर पसंदीदा गेम खेला तो कभी गाने सुनने की फरमाइश की।
हैवानियत के विरोध में मंगलवार को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रदर्शन हुए। जिला मुख्यालय पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर दोपहर तक बाजार बंद रहा। सुबह 11 बजे सकल हिंदू समाज ने रैली निकालकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी देने की मांग की। मंडलेश्वर और कसरावद में भी रैलियां निकाली गई। उज्जैन में नगर बंद का आंशिक असर रहा। धार में स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालकर मंदसौर और सतना की मासूम के लिए इंसाफ की मांग की। रतलाम में कृषि उपज मंडी और सब्जी नीलाम मंडी बंद रखी गई। व्यापारियों, हम्माल, तुलावटियों ने रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें द¨रदों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज परिसर में मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने बताया कि वह परिजन की मदद के लिए आर्थिक सहायता अभियान चलाएंगे। एकत्रित राशि बच्ची के परिजन को सौंपी जाएगी।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *