*थाना बड़वानी पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने वाले सात किराना दुकान संचालको के विरुद्ध कार्यवाही*
*बिना मास्क के घुमने वालो पर की चालानी कार्यवाही*
*बड़वानी:-जितेंद्र भावसार*
वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये पुरे बड़वानी शहर में कलेक्टर
साहब दवारा 26 एवं 27 जुलाई को पूर्ण लाक डाऊन कर धारा 144 लागु की गई है। जो पुलिस
अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने कस्बा बड़वानी में रविवार पूर्ण रूप से लाक डाऊन का पालन करवाने के लिये थाना प्रभारी टी.आई. राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर कोतवाली टी.आई. राजेश यादव ने कस्बे में सभी मुख्य स्थानो पर पाईंट लगाकर एंव देहात क्षेत्र में श्रमण करने हेतु अपना स्टाफ को आने
जाने वालो को घरो मे रहने की हिदायत देने के निर्देश दिये गये स्वयं टी.आई. श्री राजेश यादव फोर्स को साथ लेकर लगातार सम्पूर्ण कस्बे का भ्रमण करते है जंहा शहर के पानवाडी मोहल्ले मे श्रमण के दौरान न्यु सैफी किराणा स्टोर के संचालक जुझर पिता नुरुद्दीन नि.पानबाडी बड़वानी एंव किराना दुकान संचालक रफिक बैग नि.पानवाडी बडवानी तथा आगे मोहल्ले में भ्रमण करते किराना दुकान संचालक इनायत पिता मो. हुसैन नि.पानवाडी बडवानी द्वारा रविवार पूर्ण लाक डाऊन का उल्लंघन कर अपनी अपनी किराना दुकान खोलकर संचालन करते पाये गये।
(2) इसी प्रकार देहात क्षेत्र ग्राम सजवानी में थाना बड़वानी पुलिस ने जय अम्बे किराना दुकान के संचालक विशाल पिता शान्तिलाल राठौड नि.सजवानी तथा मटन मुर्गे दुकान संचालक संजय पिता रायसिंह भीलाला
नि.सजवानी तथा किरान दुकान संचालक गणेश पिता अम्बाराम सांवले नि.सजवानी तथा किराना द कटलरी दुकान संचालक नरेन्द्र पिता तिलक मालवीय नि.सजवानी इन 07 सभी आरोपीयो दवारा धारा 144 का
उल्लंघन करते पाये गये जबकि कलेक्टर साहब ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हाल ही में रविवार सोमवार को पूर्ण लाक डाऊन करने व बिना वजह किसी भी व्यक्ति के द्वारा घर से बाहर नहीं निकले का आदेश जारी किया है इसके बावजुद भी आरोपीयों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर अपनी अपनी दुकाने खोलकर संचालन करने पर
आरोपीर्या के विरुद्ध अपराध धारा 188 आददि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत प्रथक प्रथक कुल 07 अपराध पंजीबद्ध किये गये।
(3) थाना बड़वानी की तीसरी टीम व्दारा कस्बा बड़वानी में बिना मास्क पहने घुमने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 10 लोगो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की है । थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि लाकडाऊन आदेशों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। कार्रवाई में टीआई राजेश यादव उप निरीक्षक विजय रावत , asi आरके लो वंशी, पीएन यादव, आरक्षक बलवीर, जगजोध शामिल रहे