*इंदौर:-बाबा यादव*
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय ने फोटो युक्त मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के लिए 7 जुलाई का समय तय किया है। इधर मतदाता सूची के शुद्विकरण के कार्य के दौरान विभाग के ही सर्वर ने अधिकारियों को चौका दिया है। सूची में ऐसे मतदाताओं के नाम सामने कर दिये कि जिसमें उनकी उम्र 0 है या फिर पिता के स्थान पर पति का नाम दर्ज है। यहीं नहीं हजारों मतदाता ऐसे है जिनके पते शूल्य है या निल लिखे हुए है। निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची को देखकर अधिकारी भी चौक गए है। इस बार मतदाता सूची की गडबडी का आरोप किसी राजनैतिक दल या व्यक्ति ने नहीं लगाया है बल्कि निर्वाचन कार्यालय में संपादित किए जा रहे कार्यो के दौरान खुद सरकारी सर्वर ने भारी गड़बड़ी निकाली है। मतदाता सूची में गड़बड़ी भी ऐसी कि जो सभी को चौका दे। निर्वाचन कार्यालय के सर्वर ने जो कमियां उजागर की है उसमें इंदौर -1 के 3, महू और इंदौर -4 के 2-2, राऊ के 7 और सावेर के 1 यानि 15 मतदाता ऐसे है जिनकी उम्र 0 अंकित है।
मतदाता सूची में केवल उम्र की ही गड़बड़ी नहीं पाई गई बल्कि 7103 ऐसे मकान सर्वर ने तलाशे हेै जिनके पते के स्थान पर 0 या निल लिखा हुआ है। सूची की एक और बडी गड़बडी ऐसी है कि 273 पुरूष मतदाता के पिता के स्थान पर पति लिखा हुआ है। निर्वाचन विभाग के सर्वर में उजागर हुई इस खामी को खत्म करने के लिए अब बीएलओं को डोर टू डोर दौडाया जा रहा है। इधर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फोटोयुक्त वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को करना है।
आयोग ने निर्वाचन अधिकारी को दिए निर्देश
निर्वाचन नामावली को लेकर आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी जिलों में बीएलओं के डोर-टू-डोर सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। एक जुलाई से चार जुलाई तक मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिए गये है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फार्मो के निराकरण की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है। अनुमोदित मतदान केन्द्रों का ई.आर.एम.ए. में युक्तियुक्तकरण, कट्रोल टेबल अपडेशन और निर्वाचकों के स्थानातरण संबंधी कार्य 21 जुलाई तक पूरा हो जायेगा। फोटो निर्वाचक नामावली का इन्ट्रीगेशन (एकीकरण) 23 जुलाई को होगा। वोटर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक पूरा क रने के बाद सूची का प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा। लिपिक मिस्टेक है उसे दुरस्त कर लेंगे मतदाता सूची में उम्र, पते और जेडंर बदलने की जानकारी खुद निर्वाचन कार्यालय के सर्वर में सामने आई है जो लिपिक मिस्टेंक है इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। 0 जितेन्द्र चौहान, निर्वाचन पर्यवेक्षक
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …