डीएनयू टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट )
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोज बढ़ते जा रहा है. आज 2 सितंबर को सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) COVID-19 के 78357 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से जूझ रहे 1,045 मरीजों की पिछले 24 घंटों में मौत हो गई.
भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 37.6 लाख पहुंच गया है. वहीं अब तक 29 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 66.3 हजार हो गई है. देश में संक्रमण से मृत्यु दर करीब 1.77 फीसदी है.