डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
दिनांक 06 सितम्बर 2020
राहगीरों से मोबाइल लूटने व चोरी करने वाले 02 बदमाश थाना हीरानगर की गिरफ्त में, आरोपियों से 21 मोबाइल बरामद। मोबाइल खरीदने वाले 02 आरोपियों सहित 03 आरोपी फरार।
थाना हीरानगर पुलिस द्वारा राहगीरों से मोबाइल लूटने व चोरी करने वाले 02 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों में से एक नाबालिग है। पुलिस ने बदमाशों द्वारा विभिन्न लोगों से लूटे गए तथा अलग अलग जगह से चोरी किए गए 21 मोबाइल फोन जप्त किए हैं।
हीरा नगर थाना प्रभारी श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि कल दिनांक 05 सितम्बर 2020 की रात्रि में थाना हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी 4-5 बदमाश चोरी एवं लूट के मोबाइल लिए हुए हैं व बेचने की नियत से आम वाले चौराहे के पास खड़े हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दबिश देकर मौके से आरोपी अरुण पिता संजय चौरसिया निवासी सागर विहार कॉलोनी सुखलिया इंदौर तथा एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से मौके से चोरी के 04 मोबाइल फोन जप्त किए गए व गहन पूछताछ के उपरान्त उनके द्वारा शहर के लसूडिया,बाणगंगा, विजयनगर व हीरानगर थाना क्षेत्रों से राहगीरों से लूटे व चोरी किए गए कुल 21 मोबाइल फोन जप्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है।* मौके से उक्त आरोपियों का एक साथी यश सक्सेना नि वीणा नगर तथा लूट व चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले दो आरोपी सनी ठाकुर तथा विकास ठाकुर नि गौरीनगर इंदौर के, फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 411,413,379,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्रवाई की गई है।पकड़े गए आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना हीरानगर के उनि कमल सिंह रघुवंशी प्रआर राकेश चौहान आर जितेंद्र गोयल, आर मनोज पटेल, आर रवि पाल, आर मुकेश जादौन,आर विनोद पटेल आर इमरत यादव,आर सुनील बाजपेई,आर महेंद्र सिंह व आर विशाल जादौन की सराहनीय भूमिका रही है।