*इंदौर:-बाबा यादव*
प्रशासन द्वारा हाल ही में महिलाओं के लिए लगाए गए रोजगार मेंले के बाद अब युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 13 जुलाई को बडे स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन करने की तैयारियां चल रही है। इस मेले में इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास होगा।
सामान्य कंपनियों में नौकरियों के अलावा पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए है। इसके तहत जिले की निजी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठित होटल और अन्य संस्थानों में नौकरी दिलाने के लिये 13 जुलाई को खंडवारोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परिसर में विशाल टूरिज्म जॉब फेयर आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेले के माध्यम से इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र के 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
*इन क्षेत्रों में नौकरी के लिए लगेगा मेला*
इस मेले के माध्यम से पर्यटन एवं आतिथ्य से जुड़े होटल प्रबंधन क्षेत्र के अंतर्गत मध्यप्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों में विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया जायेगा। मुख्य रूप से मेले के माध्यम से मल्टीक्यूजीन कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउसकीपिंग सुपरवाईजर, फ्रन्ट आॅफिस, अकाउंटेंट एवं एचआर, सुपरवाईजर, यूटिलिटि, टिकटिंग, यंत्री आदि पदों के लिए युवाओं का चयन किया जायेगा। मेले में 12वीं से कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए भी बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर हैं।
*निशांत वरवडे , कलेक्टर इंदौर*
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …