डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
17 सितम्बर 2020
●थाना हीरा नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।
●बदमाश के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलेें हुई बरामद।
थाना प्रभारी श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि हीरानगर पुलिस कल दिनांक 16/9 /2020 की रात में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी एवं शातिर चोर संजू उर्फ केटली पिता अवधेश रघुवंशी उम्र 20 साल नि जय अंबे नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश से थाना हीरा नगर क्षेत्र से चोरी गई दो मोटरसाइकिलेें जिनमें एक पल्सर तथा एक हीरो होंडा स्प्लेंडर है,जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त आरोपी थाना हीरा नगर क्षेत्र का आदतन बदमाश है जिसके ऊपर पूर्व में भी मैं कभी नहीं चोरी मारपीट अवैध शराब बिक्री एवं अवैध शस्त्र रखने आदि के लगभग 08 मामले दर्ज हैं। आरोपी सेअन्य मामलों के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना हीरानगर के प्रआर.राकेश चौहान, प्रआर राजूलाल,आर. विनोद पटेल, आर.महेन्द्र सिंह, आर इमरत यादव तथा आर सुनील बाजपेई की सराहनीय भूमिका रही है।