डीएनयु टाईम्स ,इंदौर
बहूत ही कम समय में डॉ बक्शी ने 1000 गीत गाने का रिकार्ड बनाया
इंदौर के वैष्णव कॉलेज में कार्यरत डॉ विकास बक्शी ने स्टार मेकर पर गीत की श्रृंखला में आगे बढ़ते हुये बहुत ही कम समय मे 1000 गाने का रिकार्ड बनाया।इस अवसर पर डॉ परितोष अवस्थी द्वारा उनके हुनर को परखते हुए उनका सम्मान किया।कार्यक्रम पर डॉ गायत्री पलोड़, डॉ अलका , डॉ जया कमेरिया एवम डॉ संध्या पुरोहित एवम अन्य सभी साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रो राकेश उपाध्याय द्वारा किया गया। एवम आभार डॉ वंदना मिश्र द्ववारा माना गया