*रमीज़ खान बने इंदौर युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष, NSUI से शुरू किया सियासी करियर*
कांग्रेस की युवा इकाई के सात साल बाद हुए चुनावो में रमीज़ ने अपना जलवा दिखाया है, NSUI की तरह युवा कांग्रेस में भी रमीज़ ने 3281 प्रचंड मतो से विजयी प्राप्त की है।
रमीज़ खान की जीत पर इंदौर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह घंटो तक चले फटाके शहर में जगह जगह जुलूस और टोलियों में निकालकर कार्यकताओ ने मिठाई बंटी और आतिशबाजी की युवा कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ। कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रमीज़ ने इंदौर में कई आंदोलन प्रदर्शन किए एव सामाजिक कार्यो में काफी सक्रिय रहे है जिस वजह से युवाओ का रमीज़ को साथ मिला, कुशल संगठनकर्ता रमीज़ की जीत चुनाव के पहले ही सुनिश्चित हो चुकी थी इंदौर शहर में सबको साथ लेकर चलने वाले रमीज़ खान की टीम में लड़ने वाले सभी विधानसभा अध्यक्षो ने भी ऐतेहासिक जीत दर्ज की विधानसभा 1 से अनिकेत परिहार 780 वोट
विधानसभा 2 से नितिन पांचाल 250 वोट
विधानसभा 3 से अनमोल ढोली 380 वोट
विधानसभा 4 से आतिश बिंजवा 393 वोट
विधानसभा 5 से अंकित दुबे 1145 वोट से विजयी हुए।
नवनियुक्त इंदौर शहर जिला अध्यक्ष रमीज़ खान ने कहा कि उनकी तत्काल प्राथमिकता बड़ी संख्या में युवाओ को शामिल कर संगठन को मजबूत बनाने और विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा भाजपा सरकार की नाकामियों को उजगर करने की होंगी।
युवा अध्यक्ष रमीज़ ने बताया युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओ की आवाज़ उठाने और कांग्रेस विचारधारा को आगे बढ़ने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे।
धन्यवाद देते हुए रमीज़ ने सभी युवा साथियों और वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।