*शासकीय महाविद्यालय मनावर में “रोजगार संभावनाएं और मार्गदर्शन (कैरियर ऑपर्च्युनिटीज एंड काउंसलिंग)” पर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टोरेट, रुसा, वर्ल्ड बैंक के तहत आइक्यूएसी सेल द्वारा गूगल मीट ऐप के माध्यम से वेबीनार आयोजित किया गया।*
मनावर। शासकीय महाविद्यालय मनावर में दिनांक १८/१२/२०२० को *“रोजगार संभावनाएं और मार्गदर्शन (कैरियर ऑपर्च्युनिटीज एंड काउंसलिंग)”* पर स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टोरेट, रुसा, वर्ल्ड बैंक के तहत आइक्यूएसी सेल द्वारा गूगल मीट ऐप के माध्यम से वेबीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ इंदौर के नामी शिक्षाविद् श्री भूपत सिंह राठौर के महाविद्यालय के १०० से अधिक बच्चों को उज्जवल भविष्य पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर सी पांटेल एवं IQAC अधिकारी डॉ आई एस सस्त्या के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संयोजक डॉ जितेंद्र सोलंकी, प्रगति जैन तथा सदस्य डॉ मनोज पाटीदार,प्रो सुनील राठौर के साथ महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का आभार डॉ प्रगति जैन द्वारा किया गया।