डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
8 जनवरी 2021
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे राजगढ़
आरएसएस के सह सरकार्यवाह के घर उनकी माताजी के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए
आपको बता दे की गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया,मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री अरविंद बदोरिया,मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,मंत्री गौरीशंकर बिसेन,मंत्री इंदर सिंह,विजय शाह ओर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अलग अलग रूट से राजगढ़ श्री सोनी के निवास पर पहुंच कर सोनी परिवार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक श्री सुरेश सोनी की माताजी के निधन पर उन्हें डांडस बनाते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माताजी को नमन किया गया।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकाप्टर से राज्य सभा सांसद सिंधिया,और मंत्री भार्गव के साथ राजगढ़ पहुंचे थे जहा स्टेडियम में मीडिया से रूबरू होने पर बताया कि प्रदेश सरकार गुंडे बदमाशों पर कमर तोड़ कारवाही करते हुए हुए भू माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं।हम मध्य प्रदेश को एक सशक्त प्रदेश बनाने के लिए लगातार काम कर रहे है।हमने गरीबों के कल्याण के लिए कहीं योजना चालू की है जो कांग्रेस की पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी।
आपको बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कार से सोनी परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई के घर पहुंचे जहा श्री मंडलोई ने उनका स्वागत किया और उनके घर पर ही श्री सिसोदिया के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भोजन किया।
इस मौके पर जब पंचायत मंत्री से आम जन को मिलने वाले लाभ और बड़ते भ्रष्टचार से अवगत कराते हुए सब इंजीनियरो की पंचायतों में कमी को लेकर एक ही सब इंजीनियर के पास 25-25 पंचायतों का प्रभार दिया गया है ऐसे में कागजों में चलने वाले काम ओर गुणवत्ता पूर्वक होने वाले कार्य भी कोरे कागज पर ही शोभा बड़ा रहे है।