Breaking News
Home / Bureau / पीटीसी इंदौर में हुआ एक्सिस बैंक एवं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा साइबर फ्रॉड अवेयरनेस संबंधी कार्यशाला का आयोजन

पीटीसी इंदौर में हुआ एक्सिस बैंक एवं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा साइबर फ्रॉड अवेयरनेस संबंधी कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में आज दिनांक 08.01.2021 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर की उपस्थिति में एक्सिस बैंक एवं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा सायबर बैंक फ्राड अवेयरनेस संबंधी कार्यशाला
आयोजित की गई।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री सोनकर द्वारा बैंक सायबर फ्राड अवेयरनेस संबंधी महत्वपूर्ण कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारियों को अमल में लाने व लोगों को अवेयरनेस किये जाने संबंधी बताया गया ।

सेमिनार में बैंक फ्राड एक्सपर्ट श्री अतीत लढढा एरिया मैनेंजर एक्सिस बैंक,अंकित सारडा डिप्टी मैनेजर एक्सिस बैंक, अविजीत बुंदेला डिप्टी मैनेजर एक्सिस बैंक,रोहित धाकड़ डिप्टी मैनेंजर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, विमल पांडे डिप्टी मैनेजर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंदौर द्वारा समस्त जेल प्रहरी प्रशिक्षणाथियों स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारियों को बैंक सायबर फ्राड अवेयरनेस संबंधी विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।


विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि बैंक सायबर फ्राड एक अलग तरह का क्राईम है, जो एटीएम मशीन, करंट ग्लोबल फ्राड, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, गोल्ड लोन फ्राड, अकाउंट टेकओवर कर, स्पुफिंग फ्राड , ट्रांसफर,क्लोनिंग ऑफ बैंक वेबसाइट, सीकिंग इन्फॉरमेशन डेबिट-क्रेडिट कार्ड,ऑन-लाईन ट्रांजैक्शन फ्राड ,पॉस मशीन फ्राड एवं अन्य किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरहों से हो क्राईम हो सकता है।
आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना है, हमें किस प्रकार अवेयरनेस रहना है, जिससे हम होने वाले फ्राड से बच सकते है एवं दुसरों को भी अवेयरनेस कर सकते है, आपकी एक गलती आपके लिये दिक्कतें पैदा कर सकती है।
किन-किन नये तरीकों से सायबर अपराध घटित हो रहे है, हम उन अपराधों से कैसे बचे, हमे क्या करना चाहिये क्या नही करना चाहिये, किस प्रकार से आपका डेटा चोरी हो सकता है, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत
करवाया गया।
उक्त कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिसअधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, निरीक्षक श्री सुजीत तिवारी, निरीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा सहित समस्त जेल प्रहरी प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहें।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *