*इंदौर:-संजय यादव बाबा*
जिले में बढते जल संकट और नदी तालाबों पर होने वाले कब्जों के लेकर डीएन्यु ने मुददा उठाया था और जिले के बुडानिया पंचायत के सोनगिर गांव में इंदौर 3 साल पुराने तालाब पर दबंगों द्वारा कब्जा करके वहां कालोनी काटने का मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया था। प्रशासन ने भी इस मामले को पहले गम्भीरता से नहीं लिया मगर एक समिति ने तालाब को पूर्नजीवित करने का संकल्प लिया और आंदोलन छेड दिया था। इस आंदोलन के बदोलत प्रशासन को झूकना पड़ा और तालाब के गहरी करण की दिशा में कार्य शुरू किया।
बुडानिया पंचायत में प्रथम होलकर महाराजा ने एक तालाब करीब बीस बीघा में बनाया था और यह तालाब 300 साल पुराना होने के साथ ही अपने आप में कुछ ऐतिहासिक घटनाओं को समेटे था। इस तालाब के कारण पूरे देपालपुर सहित हातोद इलाके में नाकेवल ग्रामीणों को पानी पीने को मिलते था बल्कि वन क्षेत्र होने के कारण यहां पर जंगली जानवर भी पानी पीने आते थे। समय के साथ लोग इस तालाब को भूलते गए और दबंगों ने यहां पर कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया था ओर कुछजमीन पर कालोनी काटने की योजना तैयार हो गई थी। इधर डीएन्यु ने इस मूुददे को प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन ने गम्भीरता नहीं दिखाई परन्तु राष्ट्रीय जागरूक उपभोक्ता समिति ने तालाब को पुर्नजीवित करने का संकल्प ले लिया।
सोनगिर तालाब को लेकर समिति ने ग्रामीणों को जागरूक किया इधर प्रशासन ने मामले को बढता देख समिति के साथ तालाब के गहरी करण की सहमति जताई। और खुद कलेक्टर ने मौके पर जाकर तालाब के गहरीकरण के लिए पहली कुदाली चलाई तथा श्रमदान किया। इसके बार दो मई से शुरू हुए इस अभियान में 15 बीघा तालाब को गहरा कर दिया जहां हाल ही में हुई बारिश ने तालाब में जान फूक दी है।
*तालाब बना ग्रामीणों के लिए स्वीमिंग पुल*
सोनगिर गांव के तालाब के पूर्नजीवित होने के बाद ग्रामीणों के चेहरे भी मुस्कुरा गए है। इस तालाब से जहां भूमिगत जल स्त्रोत बढेगा वहीं किसानों के लिए सिचाई के लिए मददगार भी होगा। भरपूर बारिश होने से तालाब लबालब हो जाएगा अभी करीब डेढ फीट ही पानी इसमें भरा है। तालाब में आधा ही सहीं मगर ग्रामीणों लिए एक पिकनिक स्पाट भी बन गया है। यहां लोग स्वीमिंग का भी आनंद ले रहे है। तालाब के चारो ओर हरियाली दिखाई देने लगी है।
*47 दिन में तालाब से निकाली 4 हजार डंपर मिटटी*
समिति ने डीएन्यु की खबर के बाद अपने आंदोलन में ग्रामीणों के अलावा पंच, सरपंच, सचिव को साथ में लिया तथा दो मई को पहली कुदाली कलेक्टर निशांत वरवडे द्वारा मारे जाने के बाद 47 दिनों में 15 बीघा तालाब के क्षेत्र में 3 फीट गहरी खुदाई कर 4000 डंपर मिटटी निकाली और ग्रामीणों के खेतों में पहुंचाई। अब तालाब मूल स्वरूप में आता नजर आ रहा है मगर अभी बारिश बाद और भी काम करना बाकी है।
*मुकेश अमोलिया, अध्यक्ष उपभोक्ता समिति*
तालाब पर अतिक्रमण ना हो इसकी व्यवस्था करेंगे ग्रामीणों ने प्रशासन के सहयोग से सोनगिर तालाब में गहरीकरण का कार्य किया गया है पंचायत और भी तालाबों के गहरीकरण के लिए कार्य कर रहा है। होलकर शासन काल के 3 सौ साल पुराने बताए जा रहे तालाब के गहरी करण के बाद अब वहां पर तार फेंंसिग कर वहां दीवार बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है। पंचायत अब इस दिशा में कार्य करने की योजना बना रही है।
*नेहा मीणा, सीईओ, जिला पंचायत*