*इंदौर:-बाबा यादव*
जिलाधीश कार्यालय में गुरूवार को अजीब नजारा था। यहां महिलाओं और पुरूषों का समूह परिवार और घर की नाबालिग बच्चियों की अस्मिता को बचाने की गुहार कर रहे थे। अधिकारियों के पास उन्हे ना तो पहुंचने का मौका मिला और ना ही उनकी कोई सुनने वाला था। पुलिस और अवैध शराब बेचने वाली महिला एवं उसके पति से दुखी लोगों ने तुरंत सीएम, पीएम, गृहमंत्री, और डीआईजी के नाम एक पत्र तैयार का उसे पोस्ट करने का निर्णय लिया। यह सब इसलिए हुआ कि राऊ में एक महिला जहरीली शराब बेचती है और पुलिस उस पर कार्रवाई करने के बजाया हाथ जोडकर चली जाती है क्योकि वह पुलिस को डराती हेै कि मै तुम्हारे नाम से फांसी लगा लूंगी।
नेहरू नगर राऊ के रहवासियों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पप्पी और उसका पति संतोष ठाकुर घर में ही शराब बनाकर बेचता है जो जहरीली है। दोनों पति पत्नी अवैध शराब का धंधा जोरों पर करते है जिसके कारण शराब खुले आम शराब पीकर कॉलोनी में किसी के भी घर में घूसकर सामान चुरा ले जाते है ओर उन्हे रोकने का प्रयास करते है तो पुलिस शराबियों को छोड़कर रिपोर्ट दर्ज कराने वालों को भी थाने मे बंद कर देती है। कालोनी की सुनिता तिवारी ने बताया कि महिला पप्पी की इलाके में इतनी गुण्डागर्दी है कि वह हर किसी के खिलाफ ना केवल मारपीट करती है बल्कि उल्टा लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा देती है। पुलिस जब भी उसके अवैध शराब के अडडे को बंद कराने के लिए बुलाया जाता है तो पप्पी कहती है कि मै तुम्हारे नाम से फांसी लगा लुगी तो पुलिस हाथ जोडकर वसूली करने के बाद चली जाती है।
कालोनी की संगीता राठौर और फरीदा बी ने बताया कि पप्पी और उसका पति लोगों को धौस देते है कि उनके घरों की लडकियों से घर में घूसकर रेप कर दूंगा और पुलिस क ो इस बात की शिकायत करों तो सुनती नहीं है। इधर कालोनी के पूनमचंद, कल्याण मण्डलोई अजय, राजू ने बताया कि पुलिस में शिकायत करों तो पुलिस उन्हे 107 /116 की धारा में बंद कर देती है यानि पुलिस के संरक्षण में ही अवैध शराब बिकती है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी नहीं हो रहा है पालन
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नशे के बाद रेप की बढती घटनाओं को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक ली थी और चेताया था कि कही भी अवैध नशे का कारोबार करने और अपराध में लिप्त लोगो ंपर सीधी कार्रवाई करे मगर राऊ पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।
*भोपाल से इंदौर तक अधिकारियों को शिकायत*
नेहरू नगर राऊ के पीडितों ने सुरक्षा ओर बच्चियों के साथ बलात्कार करने की धमकी देने के मामले में न्याय नही मिलने पर इंदौर के बडे अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री , गृहमंत्री डीजीपी को शिकायत भेजी है। इधर वकील महेश जायसवाल के माध्यम से कलेक्टर को भी पत्र भेजा है ताकि उनकी सुरक्षा करने और अवैध शराब बेचने वाले दपंति पर कार्रवाई की जाएं।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / जहरीली शराब बेचने वाली महिला से डरती है पुलिस पूरी कॉलोनी में दहशत, महिला का पति बच्चियों से रेप करने की देता हेै धमकी
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …