*तेंदुए के हमले से घायल बच्ची भूमिका ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया*
*इलाज के 2.5 लाख वन विभाग व 4 लाख की अनुदान राशि बालिका के परिजनों को दी जाएगी*
*संजय यादव बाबा*
इंदौर:-ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले इंदौर में एक तेंदुआ खंडवा रोड स्थित लिम्बोडि, रानी बाग में में पँहुच गया था। जिस पर उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल बिछाया तो वह रहवासी इलाके में घुस गया वहां उसने एक वन कर्मी सहित तीन अन्य नागरिकों को घायल कर दिया था जिसमें एक छोटी बच्ची भी शामिल थी। बच्ची को घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तेंदुए के नाखून बच्ची के शरीर में लगने से उसे इंफेक्शन हो गया था। वन्ही इस बात को ले कर रहवासी सकते में आ गए है और यँहा के रहवासियों ने बच्ची को श्रद्धा शुमन अर्पित करते हुए कहा कि शायद तेंदुआ इस कॉलोनी में काल के रूप में आया था और शायद कई ओर लोग एवम बच्चे उस काल का ग्रास बनते , इस बच्ची के परिवार के लोगो ओर वहां काम कर रहे मजदूरों की हिम्मत की वजह से वो तेंदुआ बाथरूम में छिप गया था, ओर वन विभाग , पुलिस और चिड़िया घर की संयुक्त टीम से जन हानि कम हुई।
वन्ही वन विभाग DFO बिसेन मैडम ने उक्त मामले में बताया कि हम सब तहे दिल से उस बच्ची की आत्मा की शांति की कामना करते है बच्ची का अचानक चले जाना बड़ी क्षति है जो कभी पूरी नही हो सकती लेकिन परिवार के लिए बच्ची के इलाज में लगी राशि 2.5 लाख हॉस्पिटल को दे दिए गए है व 4 लाख की अनुदान रासी भी परिजन को दी जाएगी