डीएनयु टाईम्स (पंकज शर्मा,इंदौर)
शहर की समाजसेवी महिलाओं ने की पहल,महिला थाने में शुरू हुई माँ अहिल्या स्वालंबन डेस्क
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास,कानूनी मदद देने की भी विशेष व्यवस्था
इंदौर 2 अप्रैल।
शहर की जानी मानी शख्सियत और फार्मा उद्योग की युवा उद्यमी श्रीमती श्रेष्ठा गोयल और उनके ग्रुप ने महिला थाना से जुड़ी हुई जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पहल की । महिला थाने पर स्थित मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क जिसके अंतर्गत थाने पर आने वाली घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी मदद के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने प्रयास किया जा रहा है । थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया उसी तारतम्य में महिला थाना परिसर में पूर्व में एक कार्यशाला आयोजित कर पीड़ित एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई के जरिए कपड़े की थैलियां बनाना मास्क बनाना सिखाया गया था और उन महिलाओं रीना पटेल, रीतिका चौहान, रितिका शर्मा को सिलाई मशीन प्रदान की गई थी जिससे वे घर बैठे काम कर अपने परिवार का भरण पोषण आत्मसम्मान के साथ कर सकें… इसी के अंतर्गत समाज के कुछ लोग सामने आए, इनमें श्रेष्ठा गोयल, अनीता ठाकुर, दीपा अग्रवाल, कविता खंडेलवाल, अमिता दानी, राधा, स्वाति….. ने इन महिलाओं को कपड़े की थैलियां बनाने का ऑर्डर देकर, उन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मदद की और इन महिलाओं के द्वारा 1200 कपड़े की थैलियां बनाकर तैयार कर दी गई… और साथ ही समाज के प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया कि वह भी सामने आए और इन जरूरतमंद महिलाओं को काम देकर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में अपना योगदान प्रदान करें…