डीएनयु टाईम्स (रितेश व्यास, महू)
महूगांव नगर परिषद, महू क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से पानी की समस्या व्याप्त है। नल कनेक्शन का चार्ज दोगुना बढ़ाने के बाद भी व्यवस्था सुदृढ़ नहीं कि गयी। जिसके तहत जन हित को देखते हुए महू विधानसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष निशान सिंह चौहान (वितुल) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा नगर परिषद के कार्यवाहक CMO साहब से मुलाकात को गयी एवं पानी की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया, जिसके पश्चात उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पानी को लेकर परिषद में कोई भी समस्या नहीं रहेगी, इसके लिए नर्मदा पाइपलाइन एवं जो पुरानी लाइन नगर परिषद को जो पानी देती थी वह भी आज और कल में चालू करवा दी जाएगी जिससे नगर के समस्त वार्डों को पानी की समस्या आने वाले महीनों में नहीं रहेगी
साथ ही युवक कांग्रेस द्वारा निशान सिंह चौहान(वितुल) के नेतृत्व में नगर परिषद, महूगांव, महू के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु फेस शील्ड प्रदान की गई।