डीएनयु टाईम्स(अभिषेक बड़जात्या)
ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र से कहा- आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों, अस्पताल में बेड की कमी, ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज 14वें दिन भी सुनवाई जारी रही. दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर केंद्र सरकार की फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं.
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एएसजी चेतन शर्मा से कहा, ‘माफ कीजिए शर्मा जी. आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं. आप असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? यह एक भावनात्मक मामला है. जीवन दांव पर लगा है.’ दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की सप्लाई, टैंकर्स का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसपर हाईकोर्ट ने कहा, अगर महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की खपत कम है, तो वहां से टैंकर दिल्ली भेजे जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली को 700MT ऑक्सीजन देने को कहा है, ऐसे में उसे इतना मिलना ही चाहिए.
केंद्र से दिल्ली हाईकोर्ट ने ये भी कहा, आज पूरा देश ऑक्सीजन के लिए रो रहा है. ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र आईआईएम के विशेषज्ञों और प्रतिभाशाली लोगों की राय ले सकता है. यदि आप (केंद्र) ऑक्सीजन टैंकरों का मैनेजमेंट आईआईटी या आईआईएम को सौंपते हैं तो ये लोग ज्यादा बेहतर काम करेंगे.