Breaking News
Home / Bureau / जोनल एसपी डॉ. राजेश सहाय (स्पेशल ब्रांच) “CHAMPION OF THE DAY” के रूप में सम्मानित

जोनल एसपी डॉ. राजेश सहाय (स्पेशल ब्रांच) “CHAMPION OF THE DAY” के रूप में सम्मानित

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी,इंदौर)

इंदौर पुलिस उन लोगों को सलाम करती है जो अपने व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से इन चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस और जनता का समर्थन कर रहे हैं

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना में सक्रिय भूमिका एवं संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा सेवा मे विशेष योगदान के लिए श्री डाॅ राजेश सहाय जी जोनल एसपी (स्पेशल ब्रांच) को CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित किया गया.

वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में पुलिसकर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजन को आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए जिला पुलिस लाईन इन्दौर में पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई हैं। जिसका उद्घाटन प्रदेश के गृहमंत्री महोदय मान श्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था ।
पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना से लेकर संक्रमित मरीज़ों के ईलाज तक में श्री डाॅ राजेश सहाय जी के द्वारा अपना अमुल्य और सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।जबकि उनकी पत्नी duty हेतु दूसरे राज्य गई हुई हैं और बेटा भी कोविड पॉज़िटिव होकर ईलाजरत है ।

 

डॉ. राजेश सहाय का परिचय
डॉक्टर राजेश सहाय जी वर्ष 2002 बैच के सीधी भर्ती के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं ।आपके द्वारा एमबीबीएस की डिग्री गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल एवं एमडी एनेस्थिसिया की डिग्री एमजीएम मेडिकल कालेज से प्राप्त की गई है।
कई बार इन्दौर, रतलाम पदस्थापना के दौरान सडक दुर्घटनाओ मे घायल लोगों को स्वयं ही चिकित्सकीय प्राथमिक उपचार देकर जान भी बचायी है।
रतलाम मे एक चार वर्षीय बच्चा जो कि बोरिंग हाॅल मे गिर गया था, उसकी त्वरित मदद करतें हुए डॉक्टर सहाय ने जान बचाई।
आपके द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत् रहतें हुए भी कई नवाचार किये गये । आपने करीबन 50 से अधिक अंधे कत्लों, करीबन 70 से अधिक लूट, ऑनलाईन फ्राॅड, नकली नोट, चिटफंड से सबंधित करीबन 22 अपराधों का खुलासा किया ।
अपने सेवाकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से अनेक प्रशंसा पत्र, 2 सिंहस्थ मेडल व केंद्रीय गृह मंत्रालय से 01 उत्कृष्ट सेवाओं मेडल से आपको सम्मानित किया गया है।
इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री राजेश सहाय जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *