डीएनयु टाईम्स,होशंगाबाद (अभिषेक बड़जात्या)
कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर होशंगाबाद में 8 दुकानों को किया गया सील, दो लोगो पर एफआईआर दर्ज
होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लागू कोरोना कर्फ्यू का जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित किया जा रहा हैं। कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।
इस क्रम में 8 मई को होशंगाबाद शहर में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी पालन हेतु मुस्तैदी से तैनात रहा तथा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्यवाही की गई।
एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया कि आज की गई कार्यवाही में सर्वप्रथम थोक सब्जी मंडी बंद कराई गई। सत्रस्ता चौक, इंदिरा चौक हलवाई चौक, रविशंकर मार्केट, सराफा मार्केट और मीनाक्षी चौक में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया गया। सभी दुकाने, प्रतिष्ठान बंद कराए गए। फुटकर सब्जी विक्रेताओं को ठेले पर वार्डो में जाकर सब्जी विक्रय करने की हिदायत दी गई।
आज कार्यवाही में गाइडलाइन का 8 दुकानें सील तथा दो व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही 42 व्यक्तियों पर चालान की कार्यवाही की गई।होशंगाबाद शहर में कार्यवाही के दौरान एसडीओपी मंजू चौहान, नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया , थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।