डीएनयु टाईम्स ,बड़वानी (अभिषेक बड़जात्या)
कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अमले को दी कड़ी चेतावनी, अपनी देखरेख में बंटवायेंगे फ्री मिलने वाले खाद्यान्न को
बड़वानी 08 मई 2021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे शासन के निर्देशानुसार गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न को अपने सुपर विजन से दिलवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि इस कार्य में कही से गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होगी और वह जांच में सिद्ध हो जायेगी तो संबंधित सहायक खाद्य अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे अविलंब सहायक खाद्य अधिकारियों से उक्त व्यवस्था का पालन प्रतिदिन संग्रहित कर जिला मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। जिससे शासन के आदेशानुसार प्रत्येक पात्र परिवार को इस योजना का लाभ मिल सके। वही कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों पर अनिवार्य रूप से रजिस्टर भी संधारित करवाने के निर्देश दिये है।
ज्ञातव्य है कि शासन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गरीबी रेखा के नीचे के राशन कार्डधारियों को 3 माह का राशन निःशुल्क वितरण कराने के निर्देश दिये है। इसके लिए अन्न उत्सव के दौरान खाद्यान्न वितरण कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की देखरेख में यह कार्य होना है। जिसका सुपरविजन संबंधित सहायक खाद्य अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। यह कार्य हर हाल में 15 मई के निर्धारित समयावधि में पूर्ण होना है।