डीएनयु टाईम्स(ब्यूरो रिपोर्ट, मुंबई)
जीवनधारा संघ संस्था द्वारा कोविड योद्धा पोलीस सुरक्षा बल को सेनीटाइजर व मास्क वितरण किया गया
जीवनधारा संघ संस्था की राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्षा हेलन फोंसेका द्वारा बोरीवली सुमेर नगर, फ्लाईओवर महावीर नगर, बोरीवली सिग्नल चीकूवाड़ी,सिग्नल संगीतकार सुधीर फड़के फ्लाईओवर, अक्सर व बोरीवली मे ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पोलीस व मुंबई पोलीस अधिकारियों व सुरक्षा बल को को सेनीटाइजर व मास्क वितरण करके सुरक्षा बल का मनोबल बढ़ाया और
उनका आभार व्यक्त किया हैं उनकी चिंता और उनका विशेष ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है जो पूरी दुनिया के रक्षक है जिसे देखते हुए जीवनधारा संघ संस्था उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है इस सेवा कार्य के लिए उपस्थित समाज सेवक क्रिस्टोफर फोंसेका, ख्वाजा मियां वोहरा और तस्नीम वोहरा रहे जिसके लिए जीवनधारा संघ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय व जीवनधारा संघ परिवार की तरफ से की तरफ हेलन फोंसेका जी का तहे दिल से धन्यवाद